भोपाल। मध्य प्रदेश के हर नागरिक अब घर बैठे एम्स के डॉक्टरों से अपना इलाज करा सकेंगे
मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने जागरुक जनमत वेबसाईट के रिपोर्टर से चर्चा करते हुए बताया कि मध्यप्रदेश सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं में विस्तार कर रही है कोरोनावायरस को ध्यान में रखते हुए हमने अभी मध्य प्रदेश के चार जिलों में यह सुविधा शुरू की है कि इन जिलों के हर नागरिक घर बैठे ही एम्स अस्पताल के डॉक्टरों से सम्पर्क कर उन्हें अपनी बीमारी बताएंगे और डाक्टर मरीज को इलाज संबंधी सलाह देकर उपचार करेंगे
चौधरी ने बताया कि राज्य सरकार शीघ्र ही इस सुविधा को पूरे मध्य प्रदेश में शुरू करेगी।
डाक्टर चौधरी ने कहा कि कोरोनावायरस की रोकथाम के लिए मध्य प्रदेश सरकार और स्वास्थ्य विभाग लगातार प्रयास कर रहा है
एक सवाल के जवाब में डाक्टर प्रभुराम चौधरी का कहना है कि उन्हें कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होने का कोई मलाल नही है, वे कांग्रेस में रहते हुए विकास के जो काम नही करवा पाए थे अब भाजपा में शामिल होने के बाद विकास कार्यों में गति आ गई है ।
Comment Now