Monday, 26th May 2025

इंदौर में कोराेना:इंदौर में पांच दिन में मिले एक हजार से ज्यादा मरीज, औसत 200 मरीज रोज मिले, आकंड़ा बढ़कर 12 हजार के पार हुआ

Thu, Aug 27, 2020 8:58 PM

  • बुधवार देर रात 171 नए संक्रमित सामने आए, 4 लोगों की मौत, 12031 लोग संक्रमित हुए
  • 8490 लोग कोरोना को मात देकर घर लौटे, 375 मरीजों की मौत हुई, 3166 अभी भी एक्टिव
 

इंदौर में कोराेना का कहर लगातार जारी है। बुधवार देर रात फिर से 171 नए संक्रमित सामने आए, जबकि 4 लोगों की मौत हुई। इसके साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा 12 हजार के पार पहुंच गया है। कोरोना के खतरे का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि संक्रमितों की संख्या 11 से 12 हजार होने में मात्र पांच दिन लगे हैं। इसके पहले 10 से 11 हजार होने में 6 दिन का वक्त लगा था। अनलॉक के बाद से लगातार मरीजों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है। इस बार 9 हजार 312 लोगों की सैंपलिंग में एक हजार मरीज मिले हैं, जबकि 10 से 12 हजार के लिए 13912 लोगों की सैंपलिंग की गई थी। मरीजों की संख्या बढ़ने से पॉजिटिव रेट बढ़कर 9.34 पहुंच गया है। वहीं, डेट रेट 1.72 है। राहतभरी बात यह है कि रिकवरी रेट 95.86 पर है।

संक्रमितों को आंकड़ा 12 हजार के पार
बुधवार देर रात 1739 सैंपलों की जांच रिपोर्ट आई। इनमें से 171 लोग संक्रमित पाए गए, जबकि 1517 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव रही। 31 मरीज रिपीट पॉजिटिव पाए गए, जबकि 20 सैंपल रिजेक्ट कर दिए गए। वहीं, चार लोगों की मौत भी हुई। अब तक जिले में 2 लाख 2 हजार 32 लोगों की जांच रिपोर्ट आ चुकी हैं। इनमें 12031 लोग संक्रमित पाए गए हैं। 8490 मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर लौट चुके हैं। जबकि 375 मरीजों की जान जा चुकी है। अभी भी जिले में 3166 मरीज अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती हैं।

लोकमान्य नगर, न्यू पलासिया में कोरोना अटैक
देर रात आई रिपोर्ट के अनुसार 116 क्षेत्राें में 171 मरीज मिले हैं। इनमें 12 ऐसे क्षेत्र हैं जहां पहली बार कोराेना की धमक हुई है। लोकमान्य नगर में 5 संक्रमित पाए गए हैं। न्यू पलासिया, स्कीम नंबर-54, यशवंत निवास रोड, हाजी कॉलोनी में चार-चार कोराेना मरीज मिले हैं। इसके अलावा सुदामा नगर, गांधी नगर, परदेशीपुरा, मरीमाता चौक, नयापुरा क्षेत्र, लवकुश विहार, गौरीनगर, एमजी रोड, परस्पर नगर में तीन-तीन मरीज मिले हैं। ग्रामीण क्षेत्रों की बात की जाए तो निपानिया की प्लेटिनम पैराडाइस में चार, बिचौली मर्दाना में तीन मरीज सामने आए हैं। सुलाखेड़ी, डबल चौकी, परसपुर, कोदरिया, बरलाई जागीर और बनेड़िया में भी काेरोना की आमद हो चुकी है।

दिनांक संक्रमित मौत
22 अगस्त 194 04
23 अगस्त 247 04
24 अगस्त 265 04
25 अगस्त 187 03
26 अगस्त 171 04

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery