Sunday, 25th May 2025

रायपुर में कार्रवाई:छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य शिक्षा के पूर्व डायरेक्टर डॉ. आदिले फरार; पुलिस ने ठिकानों पर दबिश दी

Thu, Aug 27, 2020 8:52 PM

  • युवती ने परमानेंट नौकरी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है
  • डॉ. आदिले ने अग्रिम जमानत के लिए कोर्ट में याचिका लगाई, कल सुनवाई
 

दुष्कर्म के मामले में फंसे छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य शिक्षा के पूर्व डायरेक्टर डॉ. एसएल आदिले फरार हो गए हैं। पुलिस उनकी तलाश में छापामारी कर रही है, लेकिन उनका पता नहीं चल रहा। दूसरी ओर अग्रिम जमानत के लिए डॉ. आदिले ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। एडिशनल जज पूजा जायसवाल की कोर्ट में शुक्रवार को सुनवाई होगी।

पुलिस ने मारा छापा, घर में मिला ताला
महिला थाना पुलिस लगातार डॉ. आदिले की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है। पुलिस ने बुधवार को उनके अशोका रत्न स्थित घर पर छापा भी मारा था, लेकिन वहां ताला लगा मिला। महिला थाना प्रभारी मंजुलता राठौर ने बताया कि डॉ. आदिले का फोन भी लगातार बंद आ रहा है। अब पुलिस कॉल डिटेल निकालकर उन तक पहुंचने का प्रयास करेगी।

नौकरी के नाम पर दुष्कर्म करने का है आरोप
दरअसल, कांकेर निवासी एक युवती रायपुर स्थित डीकेएस अस्पताल में कार्यरत है। युवती का आरोप है कि साल 2017 में वह परीक्षा देने के लिए रायगढ़ मेडिकल कॉलेज गई थी। तब कॉलेज के तत्कालीन डीन डॉ. आदिले से उसका परिचय हुआ। युवती का आरोप है कि 2018 में नौकरी दिलाने का झांसा देकर डॉ. आदिले अपने घर ले गए और दुष्कर्म किया।

सरकार ने 6 माह का दिया था एक्सटेंशन, अब सस्पेंड
संविदा पर नियुक्त डॉ. आदिले 31 मार्च को रिटायर्ड हो रहे थे। सरकार ने इससे एक दिन पहले ही उनको 6 माह का एक्सटेंशन दिया था। माना जा रहा था कि कोरोना काल के चलते यह कदम उठाया गया था। इसके बाद 30 सितंबर तक वह पद पर बने रहते। बावजूद इसके दुष्कर्म का आरोप लगने के बाद सरकार ने उन्हें 22 अगस्त को सस्पेंड कर दिया।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery