Sunday, 25th May 2025

मौसम मेहरबान:प्रदेश में औसत से 8% ज्यादा बारिश, किसानी के लिए भरपूर पानी

Wed, Aug 26, 2020 5:46 PM

ठाकुरराम यादव | छत्तीसगढ़ में इस साल किसानों पर मौसम मेहरबान है। इस साल प्रदेश में बारिश औसत से आठ फीसदी ज्यादा हो चुकी है। इससे करीब सभी फसलों के लिए पर्याप्त पानी मिल गया है। तकरीबन सभी बांध भी 90 से 100% भर चुके हैं। इससे आने वाले समय में किसी को भी पानी की किल्लत नहीं होगी।

 

धान, दलहन-तिलहन की अच्छी होगी फसल
इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विभाग के एचओडी डॉ जी के दास कहते हैं कि प्रदेशभर में अब तक की बारिश कृषि के लिहाज से काफी अच्छी है। खासकर धान को जरूरत के मुताबिक पानी मिल चुका है। दलहन-तिलहन आदि फसलों के लिए भी पानी पर्याप्त है, लेकिन इससे ज्यादा बारिश हुई, तो मक्का, जूट सहित अन्य दलहन और तिलहन फसलों को नुकसान हो सकता है। प्रदेश में लगभग 35 लाख हेक्टेयर में होने वाले गेहूं की फसल के लिए पानी काफी अच्छा है। इस समय हो रही बारिश को स्टोर करके रबी की फसल के लिए उपयोग में लाया जा सकता है।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery