मंगलवार की रात सीएम हाउस में शुरू हुई विधायक दल की बैठक खत्म हो गई। इस बैठक में कांग्रेस विधायक दल ने विपक्ष द्वारा लाए गए स्थगन प्रस्ताव का मुंहतोड़ जवाब देने की रणनीति बनाई है। बैठक के बाद कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने बताया कि कोरोना और क्वारेंटाइन सेंटर के हालात पर स्थगन प्रस्ताव लाने की संभावना को देखते हुए सत्ता पक्ष ने पूरी तैयारी की है। स्वास्थ्य मंत्री ने सभी सदस्यों को इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी है। सदन में सभी विधायकों को उपस्थित रहने कहा गया है। सूत्रों की मानें तो बुधवार को सदन की कार्रवाई में हंगामा हो सकता है।
अजीत जोगी थे सपनों के सौदागर
मंगलवार को विधानसभा की कार्रवाई में पूर्व सीएम अजीत जोगी को याद किया गया। कुछ दिन पहले उनका निधन हो गया था। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा अजीत जोगी सपनों के सौदागर थे। उन्हें याद करते हुए सीएम बघेल ने कहा कि मेडिकल साइंस को फेल कर दिया जोगी जी ने किस प्रकार से मेजर एक्सीडेंट हुआ था उनका। सभी डॉक्टर ने कहा था कि 10 साल से ज्यादा जिंदा नहीं रहेंगे, लेकिन अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति से अजीत जोगी ने सब कुछ फेल कर दिया।
क्वारैंटाइन सेंटर्स पर 100 करोड़ खर्चे, मौतें 26
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने अपने लिखित जवाब में बताया कि प्रदेश के क्वारैंटाइन सेंटर्स में अब तक 26 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं इन सभी सेंटर्स में 100 करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च किए गए हैं। दरअसल प्रश्नकाल में भाजपा विधायक शिवरतन शर्मा ने जानना चाहा था कि बाहर से आए लोगों के लिए कितने क्वारैंटाइन सेंटर बनाए गए हैं इनमें कितना खर्च हुआ और इनमें कितने लोगों की मौत हुई है।
Comment Now