बिलासपुर से भोपाल के लिए उड़ान जल्द ही शुरू होगी। इसकी जानकारी केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ट्वीट के जरिए दी है। बिलासपुर एयरपोर्ट से हवाई सेवा का संचालन एयर इंडिया की सहायक कंपनी अलायंस एयर करेगी। बिलासपुर एयरपोर्ट से विमान सेवा शुरू करने की जद्दोजहद अब खत्म होती नजर आ रही है। 8 महीने पहले बिलासपुर एयरपोर्ट से बिलासपुर -भोपाल-बिलासपुर व बिलासपुर- प्रयागराज- दिल्ली के लिए विमान सेवा शुरू करने दो बड़ी कंपनियों ने प्रस्ताव दिया था। अलायंस एयर द्वारा बिलासपुर- भोपाल- बिलासपुर मार्ग पर एटीआर 600 विमान का संचालन किया जाएगा। इस विमान में 72 सवारी की सुविधा होगी। बता दें कि इस हवाई सेवा से बिलासपुर, सरगुजा संभाग के 11 जिलों के अलावा मप्र के अनूपपुर, डिंडोरी और छत्तीसगढ़ के बेमेतरा एवं बलौदाबाजार जिले के लोगों को लाभ मिलेगा।
Comment Now