Sunday, 25th May 2025

छत्तीसगढ़ में कोरोना:राज्यपाल के सचिव बोरा समेत प्रदेश में पहली बार 1287 संक्रमित, 15 मौतें

Wed, Aug 26, 2020 5:38 PM

  • मरीजों के ठीक होने की दर भी रायपुर में सिर्फ 52.06%, प्रदेश में सबसे कम
  • राजधानी में 455 नए केस मिले
 

राज्यपाल अनुसईया उइके के सचिव आईएएस सोनमणि बोरा व प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव कोरोना संक्रमित हो गए हैं। पहले भी राजभवन से 25 से ज्यादा संक्रमित मिल चुके हैं। पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह की पत्नी वीणा सिंह की रिपोर्ट फिर से पॉजिटिव आने की वजह सेे उन्हें मंगलवार को डिस्चार्ज नहीं किया जा सका। इस बीच, टैगोरनगर में एक संयुक्त कारोबारी घराने में 21 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई है। शंकरनगर स्थित नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव डहरिया के बंगले में एक कर्मचारी संक्रमित मिलने पर तीन दिनों तक कोई कामकाज नहीं होगा। मंगलवार को रायपुर में 455 समेत प्रदेश में कोरोना के 1287 नए मरीज मिले हैं।

रायपुर में यह पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक मरीज मिलने का रिकाॅर्ड है। नए केस मिलाकर प्रदेश में मरीजों की संख्या 23201 हो गई है। एक्टिव केस 9249 है। अभी तक 13732 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। रायपुर में 5, रायगढ़ में 2, दुर्ग, राजनांदगांव, कोरिया, गरियाबंद, कोरबा में एक-एक समेत 12 मरीजों की मौत भी हुई है। अब तक रायपुर में 117 व प्रदेश में 219 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है। रायपुर की रिकवरी दर भी घटकर 52.67 फीसदी हो गई है, जो प्रदेश में सबसे कम है। मंगलवार को प्रदेश में 308 व रायपुर से 99 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। राज्यपाल के सचिव बोरा सोमवार को राज्यपाल से परिवीक्षाधीन आईपीएस अधिकारियों के मुलाकात के दौरान उपस्थित थे। वे देवेंद्रनगर स्थित आफिसर कॉलोनी में रहते हैं। पहले भी इस कॉलोनी से 30 से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। टैगोरनगर में 60 से 70 सदस्यों वाले कारोबारी परिवार के एक-तिहाई सदस्य कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं।

यहां मिले नए मरीज
नए मरीजों में रायगढ़ से 117, बिलासपुर से 104, राजनांदगांव से 85, दुर्ग से 72, दंतेवाड़ा से 70, बस्तर से 48, सरगुजा से 40, कांकेर से 38, सुकमा से 28, बीजापुर से 25, सूरजपुर से 24, बलौदाबाजार से 23, धमतरी से 20, महासमुंद से 17, नारायणपुर से 16, कोंडागांव से 13, कवर्धा से 11, गरियाबंद, जांजगीर-चांपा व अन्य राज्य 5-5, बालोद व कोरबा से 4-4, जशपुर से दो, बेमेतरा, मुंगेली, पेंड्रा, कोरिया व बलरामपुर से एक-एक मरीज मिले हैं।

राजधानी ने कई बड़े शहरों को पीछे छोड़ा
रायपुर में कोरोना के मामले और तेजी से बढ़ रहे हैं। यहां 20 अगस्त को 24 घंटे में 341 मरीज मिल चुके हैं। मंगलवार को शाम तक ही 300 लोगों की पाजिटिव रिपोर्ट आ चुकी है। रायपुर में लगातार आंकड़ा बढ़ रहा है। राजधानी में अगस्त में अब तक 5016 मरीज मिल चुके हैं। लगातार मरीज मिलने के कारण रिकवरी दर घटकर 52.06% पर आ गई है। यह प्रदेश के किसी भी जिले से सबसे कम रिकवरी दर है। बड़ी आबादी के कारण अब रायपुर ने कुछ दिनों से जयपुर, भोपाल व इंदौर शहरों को भी पीछे छोड़ दिया है।

सावधानी के साथ जारी रहें सभी गतिविधियां: भूपेश
सीएम भूपेश बघेल ने कहा है कि कोराेना से बचाव के लिए राज्य सरकार ने हर संभव उपाय किए हैं। इसमें आम लोगों को भी सजगता जरूरी है, ताकि भय का माहौल न बने। उन्होंने कहा कि सावधानी के साथ बाजार और अन्य जरूरी गतिविधियां संचालित की जाएं। स्वास्थ्य अमले को भी और अधिक सतर्कता के साथ काम करने कहा गया है।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery