राजधानी समेत पूरे प्रदेश में सोमवार को आसमान साफ हुआ और दिनभर धूप भी निकली। राजधानी में इस दौरान कोरोना के 298 और प्रदेश में 1136 केस आए हैं। रायगढ़ में भी पहली बार 125 मरीज मिले हैं। डाॅक्टरों का कहना है कि कोरोना पर मौसम का असर फिलहाल नहीं है, यह इसका उदाहरण है। रायपुर में 4, काेरबा व कांकेर में एक-एक समेत 6 मरीजों की मौत भी हुई है। नए मरीजों के बाद प्रदेश में मरीजों की संख्या 22054 व रायपुर में 7663 पहुंच गई है। विभिन्न अस्पतालाें से 493 मरीजाें काे डिस्चार्ज किया गया। एक्टिव केस 8424 है। जबकि मृतकों की संख्या 204 पहुंच गई है। रायपुर में 109 कोरोना मरीजों की जान गई है, जो कि प्रदेश में आधे से ज्यादा है। प्रदेश में कोरोना का संक्रमण कम नहीं हो रहा है। केवल 79 दिनों में 207 से ज्यादा मौत भी स्वास्थ्य विभाग के लिए चिंता की बात है। रोजाना औसतन 3 लोगों की जान जा रही है। एम्स में 3 दिनों तक लैब को सैनिटाइज करने के कारण जांच बंद रही। वहां रोजाना 1200 से 1500 सैंपलों की जांच हो रही है। सोमवार से जांच शुरू हो गई है। सीनियर गेस्ट्रो सर्जन डॉ. देवेंद्र नायक व चेस्ट एक्सपर्ट डॉ. आरके पंडा का कहना है कि कोरोना का मौसम पर कोई असर नहीं है। 45 डिग्री तापमान में भी मरीज मिलते रहे। बारिश में भी मिल रही है। ठंड में भी नए मरीज आ सकते हैं। इस समय प्रदेश में पीक आ गया है, ऐसा कहना गलत होगा।
12 हजार सैंपल जांच का लक्ष्य पूरा नहीं: सिंहदेव
स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने प्रदेश में कोरोना टेस्टिंग क्षमता को बढ़ाने पर जोर दिया है। उन्होंने कहा कि 12 हजार प्रतिदिन सैंपल जांचने का लक्ष्य है लेकिन अब तक 8 हजार टेस्टिंग पर ही पहुंच पाए हैं। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन 10 हजार जांच एंटीजन किट से, सात वायरोलॉजी लैब में आरटीपीसीआर पद्धति से 7 हजार टेस्ट तथा ट्रू नॉट मशीन से 3 से 4 हजार सैंपल जांचने का लक्ष्य रखा गया है। जांच के लिए जरूरी सामान एक ही कंपनी बनाती है और सप्लाई करती है। ज्यादा जांच के लिए लैब को तीनों शिफ्ट में चलाया जाएगा।
नए मरीज यहां से
राजनांदगांव से 59, दुर्ग से 41, बस्तर से 37, जांजगीर-चांपा से 33, सुकमा से 28, कोंडागांव से 24, बिलासपुर से 22, बीजापुर से 21, सूरजपुर से 20, मुंगेली से 19, महासमुंद से 17, बालोद व धमतरी से 13-13, सरगुजा व नारायणपुर से 11-11, बलौदाबाजार व कांकेर से 10-10, कवर्धा व कोरबा से 8-8, गरियाबंद से 5, दंतेवाड़ा से 4, बलरामपुर से 3, कोरिया व अन्य राज्य से 2-2, पेंड्रा व जशपुर से एक-एक मरीज मिले हैं। देर रात 59 मरीज मिले थे।
Comment Now