Sunday, 25th May 2025

बिलासपुर में दो घटनाएं:सरकंडा में युवक अरपा नदी में कूदा, देर रात से तलाश जारी; चकरभाठा में 12 साल का बच्चा तालाब में डूबा

Tue, Aug 25, 2020 5:54 PM

  • इंदिरा सेतु से रात में युवक ने नदी में छलांग लगाई थी, पुलिस और एसडीआरएफ तलाश में जुटी
  • चकरभाठा क्षेत्र में तालाब में नहाने गया किशोर डूबा, उसका भी अभी तक पता नहीं चल सका
 

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में 12 घंटे के दौरान दो घटनाएं हो गईं। देर रात सरकंडा क्षेत्र में इंदिरा सेतु से एक युवक अरपा नदी में कूद गया। वहीं, दूसरी घटना चकरभाठा क्षेत्र की है। यहां 12 साल का बच्चा तालाब में डूब गया। दोनों की तलाश पुलिस और एसडीआरएफ की टीम कर रही है। अभी तक पता नहीं चल सका है।

दीपक ने परिजन को कॉल किया कि वह आत्महत्या करने जा रहा है। परिजन जैसे ही पुल के पास पहुंचे तो युवक ने उन्हें देखते ही नदी में छलांग लगा दी।
दीपक ने परिजन को कॉल किया कि वह आत्महत्या करने जा रहा है। परिजन जैसे ही पुल के पास पहुंचे तो युवक ने उन्हें देखते ही नदी में छलांग लगा दी।

केस- 1: झगड़ा होने के बाद गुस्से में घर से निकल गया था युवक
सरकंडा क्षेत्र के खमतराई निवासी दीपक साहू (22) का सोमवार रात किसी बात को लेकर परिजन से झगड़ा हो गया था। इसके बाद वह गुस्से में घर से निकल गया। थोड़ी देर बाद दीपक ने परिजन को कॉल किया कि वह आत्महत्या करने जा रहा है। वह चाहे तो इंदिरा सेतु पर आ जाएं। इस पर घबराए परिजन मौके पर पहुंचे।

पुलिस मौके पर पहुंची और युवक की तलाश शुरू की, लेकिन रात काफी होने के कारण अंधेरे में कुछ पता नहीं चल पा रहा था। ऐसे में मंगलवार सुबह से फिर युवक की तलाश शुरू की गई।
पुलिस मौके पर पहुंची और युवक की तलाश शुरू की, लेकिन रात काफी होने के कारण अंधेरे में कुछ पता नहीं चल पा रहा था। ऐसे में मंगलवार सुबह से फिर युवक की तलाश शुरू की गई।

परिजनों को बुलाया, फिर उन्हीं के सामने कूद गया
परिजन जैसे ही पुल के पास पहुंचे युवक ने उन्हें देखते ही नदी में छलांग लगा दी। इस पर परिजन ने घबराकर पुलिस को कॉल किया। पुलिस मौके पर पहुंची और युवक की तलाश शुरू की, लेकिन रात काफी होने के कारण अंधेरे में कुछ पता नहीं चल पा रहा था। ऐसे में मंगलवार सुबह से फिर युवक की तलाश शुरू की गई।

चकरभाठा क्षेत्र में 12 साल का बच्चा तालाब में डूब गया। 5 घंटे तक ऑपरेशन चला, पर बालक नहीं मिला। मंगलवार को फिर तलाश शुरू की गई।
चकरभाठा क्षेत्र में 12 साल का बच्चा तालाब में डूब गया। 5 घंटे तक ऑपरेशन चला, पर बालक नहीं मिला। मंगलवार को फिर तलाश शुरू की गई।

केस-2: नहाने गया था बच्चा, गहराई में फंसकर डूबा
चकरभाठा के ग्राम रहंगी निवासी गोपल उर्फ कल्लू श्रीवास (12) पिता इतवारी श्रीवास रोज अपनी दादी के साथ नहाने जाता था। सोमवार को वह अकेला ही चला गया और तालाब में नहाने लगा। इसी दौरान वह नहाते हुए गहरे पानी में चला गया और डूब गया। काफी देर बीतने के बाद भी जब गोपल नहीं लौटा तो परिजन ने तलाश शुरू की।

परिजन को तालाब के किनारे ही बच्चे का कपड़ा मिला है। चकरभाठा पुलिस को सूचना दी। पुलिस की टीम पहुंची। ग्रामीणों की मदद से पानी के अंदर खोजबीन की।
परिजन को तालाब के किनारे ही बच्चे का कपड़ा मिला है। चकरभाठा पुलिस को सूचना दी। पुलिस की टीम पहुंची। ग्रामीणों की मदद से पानी के अंदर खोजबीन की।

कपड़ा मिला तो तालाब में डूबने की आशंका हुई
परिजन को तालाब के किनारे ही बच्चे का कपड़ा मिला है। चकरभाठा पुलिस को सूचना दी। पुलिस की टीम पहुंची। ग्रामीणों की मदद से पानी के अंदर खोजबीन की। तालाब बड़ा है और पानी भरा हुआ है। 5 घंटे तक ऑपरेशन चला, पर बालक नहीं मिला। इसके बाद गोताखोर और पुलिस लौट गई। मंगलवार को फिर तलाश शुरू की गई।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery