छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र मंगलवार से शुरू हो रहा है। कोरोना संक्रमण से बचने के विशेष उपाय किए गए हैं। विधायकों और मंत्रियों को जहां चाय की जगह पीने के लिए काढ़ा दिया जाएगा। वहीं मंत्री अपने एक सहायक और विधायक को अकेले ही परिसर में प्रवेश करना होगा। इस बीच कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम और पूर्व गृहमंत्री ननकी राम कंवर होम क्वारैंटाइन हो गए हैं।
कार्यमंत्रणा समिति की हुई बैठक
विधानसभा का मानसून सत्र शुरू हो गया है। इससे पहले विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत की अध्यक्षता में समिति कक्ष में कार्यमंत्रणा समिति की बैठक हुई। इसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक और संसदीय कार्यमंत्री रविंद्र चौबे सहित समिति के सदस्य शामिल हुए। बैठक में सदन में होने वाली कार्यवाही और मंत्रणा को लेकर चर्चा की गई।
फिजिकल डिस्टेंसिंग के लिए कांच की दीवार
कोरोना काल के चलते विधानसभा परिसर में कई बदलाव किए गए हैं। सदन में प्रवेश से पहले ही विधायकों और मंत्रियों को कई तरह की जांच से गुजरना पड़ेगा। इसके बाद ही सदन में दाखिल हो सकेंगे। वहीं उनकी इम्युनिटी बढ़ाने का भी ध्यान रखा जाएगा। सदन के अंदर फिजिकल डिस्टेंसिंग मेंटेन करने के लिए हर सोफे के बीच कांच का पार्टीशन लगाया गया है। इसके साथ ही अतिरिक्त 11 कुर्सियां लगाई गई है।
पीसीसी चीफ और पूर्व गृहमंत्री नहीं शामिल होंगे सत्र में
पीसीसी चीफ मोहन मरकाम और पूर्व गृहमंत्री ननकी राम कंवर विधानसभा सत्र में शामिल नहीं होंगे। दोनों ने खुद को क्वारैंटाइन कर लिया है। सोमवार को एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा कोरोना संक्रमित मिले थे। 23 अगस्त को कोंडागांव विधायक मरकाम उनके साथ थे। वहीं विधायक ननकीराम के प्रतिनिधि कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। जिसके बाद उन्होंने भी मना कर दिया है।
Comment Now