छत्तीसगढ़ के कोरबा स्थित एक चिकन सेंटर से रोज मुर्गे चोरी हो रहे थे। इसका शक दुकान मालिक को अपने ही कर्मचारियों पर था, लेकिन सोमवार को मुर्गा चोर पकड़ा गया तो लोगों के होश उड़ गए। दुकान में 10 फीट लंबा अजगर दो मुर्गे खाकर बैठा हुआ था। सूचना मिलने पर स्नेक रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और अजगर को जंगल में छोड़ा।
दरअसल, रामपुर चौकी क्षेत्र के पोड़ी बहार स्थित एक चिकन सेंटर से रोज मुर्गे गायब हो रहे थे। इसी बीच सोमवार को रोज की तरह कर्मचारी राजेश महिलांगे दुकान पहुंचा और ताला खोलकर अंदर साफ-सफाई कर रहा था। इसी बीच जहां चिकन कटिंग का काम होता है, वहीं नीचे एक अजगर कुंडली मारे बैठा हुआ था। उसे देखते ही राजेश वहां से भाग निकला।
दुकान मालिक ने रेस्क्यू टीम को बुलाया
राजेश की सूचना पर दुकान मालिक नवीन शर्मा मौके पर पहुंचा और स्नेक रेस्क्यू टीम प्रमुख जितेंद्र सारथी को बताया। इसके बाद जितेंद्र अपनी टीम के अन्य सदस्यों राजू बर्मन, सुमित, मोंटू, शाहिद और अनुज के साथ वहां पहुंच गया। इन सभी ने मिलकर अजगर को रेस्क्यू किया। जितेंद्र ने बताया कि अजगर दुकार में पीछे की ओर बने बिल से अंदर आया था।
एसपी कार्यालय से भी सांप को पकड़ा गया
यहां रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म हुआ था कि जितेंद्र को पुलिस कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सांप घुस आया है। इसके बाद टीम वहां पहुंची और सांप को पकड़कर बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि सांप जहरीला था। इसके बाद टीम ने अजगर और सांप दोनों को ही जंगल में ले जाकर छोड़ दिया।
Comment Now