Sunday, 25th May 2025

अजीब चोर:कोरबा में चिकन सेंटर से रोज चोरी हो रहे थे मुर्गे; चोरी करते पकड़ा गया 10 फीट लंबा अजगर

Tue, Aug 25, 2020 12:28 AM

  • रामपुर चौकी क्षेत्र स्थित पोड़ी बहार का मामला, 2 मुर्गे खाकर कुंडली मारे बैठा था अजगर
  • रेस्क्यू टीम ने पकड़कर जंगल में छोड़ा, कर्मचारियों पर किया जा रहा था मुर्गे चोरी होने का शक
 

छत्तीसगढ़ के कोरबा स्थित एक चिकन सेंटर से रोज मुर्गे चोरी हो रहे थे। इसका शक दुकान मालिक को अपने ही कर्मचारियों पर था, लेकिन सोमवार को मुर्गा चोर पकड़ा गया तो लोगों के होश उड़ गए। दुकान में 10 फीट लंबा अजगर दो मुर्गे खाकर बैठा हुआ था। सूचना मिलने पर स्नेक रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और अजगर को जंगल में छोड़ा।

पोड़ी बहार स्थित एक चिकन सेंटर से का कर्मचारी दुकान पहुंचा और ताला खोलकर अंदर साफ-सफाई कर रहा था। तभी सेंटर में अजगर कुंडली मारे बैठा हुआ दिखाई दिया।
पोड़ी बहार स्थित एक चिकन सेंटर से का कर्मचारी दुकान पहुंचा और ताला खोलकर अंदर साफ-सफाई कर रहा था। तभी सेंटर में अजगर कुंडली मारे बैठा हुआ दिखाई दिया।

दरअसल, रामपुर चौकी क्षेत्र के पोड़ी बहार स्थित एक चिकन सेंटर से रोज मुर्गे गायब हो रहे थे। इसी बीच सोमवार को रोज की तरह कर्मचारी राजेश महिलांगे दुकान पहुंचा और ताला खोलकर अंदर साफ-सफाई कर रहा था। इसी बीच जहां चिकन कटिंग का काम होता है, वहीं नीचे एक अजगर कुंडली मारे बैठा हुआ था। उसे देखते ही राजेश वहां से भाग निकला।

दुकान मालिक ने रेस्क्यू टीम को बुलाया
राजेश की सूचना पर दुकान मालिक नवीन शर्मा मौके पर पहुंचा और स्नेक रेस्क्यू टीम प्रमुख जितेंद्र सारथी को बताया। इसके बाद जितेंद्र अपनी टीम के अन्य सदस्यों राजू बर्मन, सुमित, मोंटू, शाहिद और अनुज के साथ वहां पहुंच गया। इन सभी ने मिलकर अजगर को रेस्क्यू किया। जितेंद्र ने बताया कि अजगर दुकार में पीछे की ओर बने बिल से अंदर आया था।

एसपी कार्यालय से भी सांप पकड़कर टीम ने बाहर निकाला। इसके बाद टीम ने अजगर और सांप दोनों को ही जंगल में ले जाकर छोड़ दिया।
एसपी कार्यालय से भी सांप पकड़कर टीम ने बाहर निकाला। इसके बाद टीम ने अजगर और सांप दोनों को ही जंगल में ले जाकर छोड़ दिया।

एसपी कार्यालय से भी सांप को पकड़ा गया
यहां रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म हुआ था कि जितेंद्र को पुलिस कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सांप घुस आया है। इसके बाद टीम वहां पहुंची और सांप को पकड़कर बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि सांप जहरीला था। इसके बाद टीम ने अजगर और सांप दोनों को ही जंगल में ले जाकर छोड़ दिया।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery