Sunday, 25th May 2025

सुशांत केस में सीबीआई जांच का चौथा दिन:सुशांत के पिता के वकील बोले- रिया ने सीबीआई जांच में सहयोग नहीं किया तो उसकी गिरफ्तारी हो सकती है

Tue, Aug 25, 2020 12:12 AM

  • सुशांत के फ्लैटमेट रहे सिद्धार्थ पिठानी से तीसरे दिन पूछताछ हुई
 

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच कर रही सीबीआई रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार के सदस्यों से कभी भी पूछताछ कर सकती है। इस बीच सुशांत के पिता के वकील विकास सिंह ने कहा, "सीबीआई अपना होमवर्क पूरा करने के बाद रिया से सवाल-जवाब शुरू करेगी। रिया अगर जांच में सहयोग नहीं करेगी तो उसकी गिरफ्तारी हो सकती है।"

सीबीआई, रिया से इन 10 पॉइंट पर सवाल-जवाब कर सकती है-

1. सुशांत से मुलाकात कैसे हुई और रिश्ता आगे कैसे बढ़ा? क्या आप दोनों शादी करने वाले थे?
2. आठ जून को ऐसा क्या हुआ कि आपको सुशांत का घर छोड़ना पड़ा और उनके नंबर को भी ब्लॉक करना पड़ा?
3. सुशांत के डिप्रेशन में होने की थ्योरी क्या है? आपने सुशांत के साथ रहने के दौरान उनके लिए क्या किया?
4. सुशांत के परिवार के साथ आपके रिश्ते कैसे थे? उन्होंने जो आरोप लगाए हैं, उनके बारे में क्या कहना है?
5. सुशांत से आखिरी बातचीत क्या हुई थी? क्या आपको लगता था कि सुशांत सुसाइड जैसा कदम उठा सकते हैं?
6. सुशांत की कंपनियों में आपकी क्या हिस्सेदारी थी और आपका रोल किस तरह का था? क्या कंपनी के सभी फैसले आप ही लेती थीं?
7. सुशांत के घर, उनके अकाउंट और घर पर काम करने वालों पर क्या आपका कंट्रोल था?
8. यूरोप ट्रिप पर क्या हुआ था? सिद्धार्थ और नीरज ने बताया कि वहां से आने के बाद सुशांत परेशान रहने लगे थे।
9. फिल्मों से हुई कमाई और उनके खर्च को लेकर भी सवाल किए जाने के आसार हैं।
1.. कॉल डिटेल्स सामने रखकर रिया से कुछ सवाल पूछे जा सकते हैं।

सिद्धार्थ पिठानी से लगातार तीसरे दिन पूछताछ
उधर, सीबीआई की एक टीम ने सोमवार को वॉटरस्टोन रिसॉर्ट के स्टाफ के बयान लिए और कई डॉक्यूमेंट भी जुटाए। डिप्रेशन के वक्त सुशांत इस रिसॉर्ट में रुके थे। सुशांत के खाते से हुए फाइनेंशियल ट्रांजैक्शंस की कड़ियां जोड़ने के लिए सीबीआई की एक टीम प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के संपर्क में भी है। सीबीआई ने सुशांत के फ्लैटमेट रहे सिद्धार्थ पिठानी और कुक नीरज सिंह से सोमवार को भी पूछताछ की। सुशांत के सीए रजत मेवाती से सवाल-जवाब किए गए। सीबीआई कूपर अस्पताल भी गई, जहां सुशांत का पोस्टमार्टम हुआ था।

सूत्रों के मुताबिक सीबीआई अफसर 8 जून से 14 जून तक की पूरी घटना की पड़ताल कर रहे हैं। वे जानने की कोशिश कर रहे हैं कि सुशांत की मानसिक स्थिति कैसी थी, खासकर रिया से आखिरी बार मुलाकात के बाद। सीबीआई यह भी पता लगाना चाहती है कि रिया के जाने के बाद सुशांत ने किस-किस से बात की और 12 जून तक बहन के साथ रहने पर उनका व्यवहार कैसा था?

सुशांत के फ्लैट मालिक से फिर पूछताछ हो सकती है
सीबीआई की टीम ने सुशांत के फ्लैट मालिक संजय लालवानी से रविवार को पूछताछ की थी। उनसे रेंट एग्रीमेंट की कॉपी लेकर कुछ और जानकारी मांगी है। इसलिए एक बार फिर पूछताछ की जा सकती है। बांद्रा के मोंट ब्लैंक अपार्टमेंट के छठे और सातवें फ्लोर के 4 फ्लैट्स को सुशांत ने 3 साल की लीज पर लिया था। हर महीने का किराया 4.50 लाख रुपए था। हर साल 10% किराया बढ़ाने का एग्रीमेंट था।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery