गुनाह को कितना भी छुपाओ उसका पर्दा उठ ही जाता है। ऐसा ही एक गुनाह का पर्दा रविवार काे उठा। यहां के अंडा थाना पुलिस ने रविवार को चरित्र शंका पर हुई हत्या का खुलासा किया। प्लानिंग के तहत हत्यारे ने ममेरे भाई की शुक्रवार रात हत्या की। रात को शव घर पर रखा और खून ने धब्बे मिटाए। शनिवार तड़के दोस्त के साथ बाइक पर शव लेकर गांव के चौराहे पर पहुंच गया। ममेरे भाई के शव को सड़क किनारे फेंककर खुद पास में लेट गया। लेकिन स्पॉट पर पुलिस को खून नहीं मिला। इसी से आरोपी पकड़ा गया।
दोस्त के साथ शव को बाइक से चौक पर लेकर पहुंचा था
सुबह जब नींद खुली को भाई का शव पड़ा मिला। आरोपी ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार रात करीब 12 बजे उसने अपने भाई की हत्या कर दी थी। शनिवार सुबह करीब 3 बजे दोस्त के साथ बाइक पर शव लेकर चिरपोटी चौराहे पर पहुंच गया। भाई के शव को सड़क किनारे फेंक दिया।
पत्नी के साथ भाई का अवैध संबंध के शक में वारदात को अंजाम दिया, विवाद भी हुआ था
एएसपी ग्रामीण लखन पटले ने बताया कि महिपाल चंद्राकर (36) निवासी विनायकपुर (अंडा) हालमुकाम अशोकनगर (रायपुर) की हत्या करने वाला आरोपी उसका ममेरा भाई लक्ष्मण चंद्राकर निवासी ओटेबंध (बालोद) को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि आरोपी का साथी शुभम चंद्राकर फरार है। पुलिस के मुताबिक घटना दो दिन पुरानी है। शुक्रवार रात महिपाल के साथ उसके ममेरा भाई लक्ष्मण और दोस्त शुभम ने बैठकर शराब पी। विवाद होने के बाद घर पर ही लक्ष्मण ने महिपाल के सिर पर सिलबट्टे मारकर मौत के घाट उतार दिया। शव घर पर रखा।
शराब पीने के दौरान दोनों में जमकर विवाद भी हुआ था
एसडीओपी आकाश राव ने बताया कि महिपाल हत्यारे लक्ष्मण के चरित्र पर शंका करता था। उसे शंका थी कि लक्ष्मण का उसकी पत्नी के साथ अवैध संबंध है। इसी बात पर दोनों में शराब पीने के दौरान विवाद हो गया था। टीआई राजेश झा के मुताबिक, आरोपी पुलिस को बरगलाने के लिए हत्या को सड़क दुर्घटना बताता रहा था। उसने पुलिस को बताया था कि वह रात को भाई के साथ जा रहा था।
पुलिस को ऐसे हुआ आरोपी पर शक
पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने जहां पर दुर्घटना होना बताया वहां पर खून के कोई निशान नहीं मिले। इससे दुर्घटना के बजाय हत्या की तरफ शंका गहरा गई। आरोपी के घर गए तो वारदात के निशान मिल गए। सिलबत्ता पर खून के दाग के साथ घर पर भी छींटे मिले। आरोपी से पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की।
ग्रामीणों को झूठी कहानी भी बताई
हत्या सड़क दुर्घटना लगे, इसलिए खुद भी बाइक के पास लेट गया। सुबह करीब 4.30 बजे ग्रामीणों ने देखा तो परिजन व पुलिस को सूचना दी। शव अस्पताल पहुंचा तो डाक्टरों ने मौत की पुष्टि कर दी। ग्रामीणों को आरोपी ने झूठी कहानी सुनाई। सबको यही बताता रहा कि हादसे में भाई की जान गई है।
Comment Now