Sunday, 25th May 2025

मंडे पॉजिटिव:जयस्तंभ से मालवीय रोड तक 4 काॅर्नर में पहला गोल्डन स्क्वेयर प्लान, जहां महिलाओं के लिए रोजगार भी

Mon, Aug 24, 2020 5:22 PM

जयस्तंभ से मालवीय रोड के बीच चार अलग-अलग काॅर्नर पर स्मार्ट सिटी गोल्डन स्क्वेयर के नाम से नया प्रोजेक्ट ला रहा है। इस प्रोजेक्ट के तहत पहली बार एक साथ कई सुविधाएं डेवलप की जाएंगी। सबसे पहले जयस्तंभ चौक का सौंदर्यीकरण कर वहां के ट्रैफिक को व्यवस्थित किया जाएगा। इसी प्रोजेक्ट में निगम की एक सदी पुरानी बिल्डिंग और परिसर को हैरिटेज के तौर पर संवारकर वहां कामर्शियल कांप्लेक्स का प्रस्ताव है। जवाहर मार्केट प्रोजेक्ट के अलावा जयस्तंभ चौक का नया स्वरूप और मल्टीलेवल पार्किंग जैसी योजनाएं हैं। इसमें प्राथमिक तौर पर 5 करोड़ रुपए खर्च होंगे। प्रोजेक्ट पूरा होने के बाद मालवीय रोड
राजधानी और प्रदेश की नई पहचान बनकर उभरेगी।
भास्कर को मिली जानकारी के मुताबिक इस पूरे प्रोजेक्ट का एक पार्ट महिलाओं को स्वरोजगार के मौके देना भी है। इसके लिए महिला हाट बाजार बनाया जाएगा। इसमें महिलाओं के लिए पचास से ज्यादा दुकानें रहेंगी, जिसमें वे घरेलू और छोटे लघु उद्योगों के जरिए बनाए जा रहे सामान को बेच सकेंगी। यही नहीं इस कमर्शियल कांपलेक्स को महिलाओं के लिए एक आदर्श मार्केट के तौर पर भी बनाया जा रहा है। यहां खरीदी करने आने वाली महिलाओं के लिए बेबी फीड जोन जैसी सुविधाएं भी होंगी। 150 साल पुरानी ऐतिहासिक इमारत को इसके मूल स्वरूप में ही संवर्धित और संरक्षित किया जाएगा। इसमें बेल गोंद गुड जैसे पदार्थों से इमारत के जर्जर हो रहे हिस्सों को सुधारा जाएगा। स्मार्ट सिटी के जीएम एसके सुंदरानी ने बताया कि प्रारंभिक चरण में परिसर के अंदर ऐतिहासिक भवन के आसपास की नई इमारतों को तोड़ने का सिलसिला शुरू हो गया है।
महिलाओं के लिए बनाया जाएगा हाट बाजार, निगम की एक सदी पुरानी बिल्डिंग भी संवरेगी

गौरवशाली इतिहास का प्रतीक: ब्रिटिश काल में नगर निगम का दफ्तर यहां था। रायपुर शहर के इतिहास से जुड़े कई सारी जानकारियों को यहां तस्वीरों और डिजिटल प्रजेंटेशन के जरिए डिस्प्ले किया जाएगा। इसमें आजादी के सुनहरे इतिहास शहीद वीर नारायण सिंह की गाथा भी दिखाई जाएगी। परिसर के आसपास खाली जगह पर उद्यान और सौंदर्यीकरण के काम भी किए जा रहे। पांच करोड़ के इस प्रोजेक्ट की रूपरेखा जल्दी ही सामने आएगी।

जयस्तंभ में भी जल्द काम शुरू होगा: करीब 51 लाख में यहां जयस्तंभ को भी नया लुक दिया जा रहा है। स्मार्ट सिटी के इस प्रोजेक्ट में इस क्षेत्र में पार्किंग और ट्रैफिक सिस्टम को व्यवस्थित करना है। इसके अलावा चार कोनों पर एलईडी लगाकर यहां भी शहीद वीरनारायण सिंह की शहादत से जुड़ी गाथा डिस्प्ले की जाएगी। 16 करोड़ के जवाहर मार्केट में अभी ग्राउंड फ्लोर की दुकानें हाल ही में व्यवसायियों की दी गई है।

नई सुविधाओं पर फोकस: नगर निगम के एक सदी से ज्यादा पुराने इतिहास की धरोहर को संरक्षित करने के साथ इस क्षेत्र को व्यवसायिक गतिविधियों के लिए भी उपयोगी बनाया जा रहा है। नई सुविधाओं पर फोकस है। एजाज ढेबर, मेयर, रायपुर

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery