सरकार ने कोरोना के बीच फिल्म और टीवी कार्यक्रमों की शूटिंग के लिए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रॉसिजर (एसओपी) जारी कर दिया है। कैमरा फेस करने वाले कलाकारों के अलावा शूटिंग से जुड़े कामों में शामिल लोगों को पब्लिक और वर्कप्लेस पर मास्क पहनना जरूरी होगा। एक दूसरे के कम से कम 6 फीट की दूरी रखनी होगी। ज्यादा जोखिम वाले कर्मचारियों को पब्लिक कॉन्टैक्ट के फ्रंटलाइन कामों में नहीं लगा सकेंगे।
स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रॉसिजर में क्या-क्या शामिल?
1. ज्यादा जोखिम वाले कर्मचारियों को अतिरिक्त सावधानी रखनी होगी। उन्हें पब्लिक कॉन्टैक्ट वाले फ्रंटलाइन के कामों में नहीं लगाने के लिए कहा गया है।
2. सभी वर्स प्लेस और पब्लिक प्लेस पर मास्क पहनना जरूरी होगा।
3. बार-बार हाथ धोने की सलाह दी गई है। हैंड सैनेटाइजर भी इस्तेमाल कर सकते हैं। एंट्री पॉइंट और काम के एरिया में थूकने पर प्रतिबंध रहेगा।
4. रेस्पायरेटरी एटीकेट्स का सख्ती से पालन करना होगा।
5. आरोग्य सेतु ऐप के इस्तेमाल की सलाह दी गई है।
6. एंट्री पॉइंट्स पर थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था करनी होगी। सिर्फ एसिम्प्टोमैटिक लोगों को ही एंट्री मिलेगी।
7. पार्किंग में और शूटिंग कैंपस के बाहर भी सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखना होगा।
8. कैंपस के अंदर सोशल डिस्टेंसिंग रखने के लिए मार्किंग करनी होगी।
9. कोरोना से बचाव के उपाय बताने के लिए पोस्टर, स्टैंडी या ऑडियो-विजुअल मीडिया का सहारा ले सकते हैं।
10. सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सिटिंग अरेंजमेंट करना होगा।
Comment Now