भोपाल। आयकर विभाग की टीम ने राजधानी भोपाल में तीन दिन की छापा मार कार्यवाही में 100सम्पत्तियोंका पता लगाया है जिसकी कीमत 150 करोड़ रुपए से अधिक बताई जा रही है
आयकर विभाग की टीम ने राजधानी भोपाल में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है तीन दिन तक चली इस कार्रवाई में अफसरों , रिटायर अफसरों और राजनेताओं की बेनामी संपत्तियों का पता चला है राघवेन्द्र सिंह तोमर की खरब ई ग्राम स्थित
150एकड़ जमीन भी आयकर विभाग ने अटैच कर ली है आयकर विभाग ने 22स्थानों पर छापे मारे। राघवेन्द्र सिंह ने रातीबड़ रोड स्थित गांव छापरी में करोड़ों रुपए कीमत का क्रिकेट मैदान भी बनाया था
इस कार्रवाई से राजनेताओं , अफसरों राजनेताओं और क ई रसूखदारों में हड़कंप मच गया है क्योंकि अधिकांश लोगों ने इन बेनामी संपत्ति में अपना पैसा लगा रखा है।
Comment Now