रायपुर में शुक्रवार को 336 समेत प्रदेश में 873 कोरोना के नए मरीज मिले हैं। रायपुर में 5, कोरिया, अंबिकापुर व कोरबा में एक-एक समेत 8 कोरोना मरीजों की मौत भी हुई है। प्रदेश में अब तक 181 की मौत हो चुकी हैं, जिसमें 98 मरीज रायपुर के हैं। बिलासपुर के कोनी स्थित चित्रकूट कोविड सेंटर में 24 वर्षिय युवक ने अपने हाथ की नस काट ली। नए केस के बाद प्रदेश में मरीजों की संख्या 19512 हो गई है। एक्टिव केस 7308 है। इलाज के बाद 12005 मरीज ठीक हो चुके हैं। अब तक 4.68 लाख सैंपलों की जांच की गई है। पिछले 24 घंटे में रिकार्ड 12993 सैंपलों की जांच रिपोर्ट आई है। प्रदेश में कोरोना के लगातार मरीज बढ़ रहे हैं।
रायपुर में मरीजों की संख्या 6890 पहुंच गई है, जिसमें 2990 एक्टिव केस है। 29 मई को पहली मौत हुई थी, तब से अब तक 85 दिनों में 98 लोगों की मौत हो चुकी है। अब स्वास्थ्य विभाग ने बीमारी को गंभीरता को देखते हुए सर्दी, खांसी, बुखार व सांस लेने में तकलीफ वाले मरीजों के सैंपल की जांच 24 घंटे के भीतर जांच करने के निर्देश दिए हैं। ऐसी सख्ती पहली बार की गई है। कोरोना कोर कमेटी के सदस्य डॉ. आरके पंडा व हिमेटोलॉजिस्ट डॉ. विकास गोयल का कहना है कि शुरुआती लक्षणों में जांच से लोगों को गंभीर होने से बचाया जा सकेगा। इससे मौतों की संख्या कम करने में भी मदद मिलेगी। काेरोना से संक्रमित होने के लिए अब सर्दी, खांसी, बुखार व सांस में तकलीफ होना जरूरी नहीं है। प्रदेश में स्वाद व सुगंध का पता न चलने वाले 4 फीसदी से ज्यादा मरीज मिल चुके हैं। ऐसे मरीज लगातार आ रहे हैं। प्रदेश के जितने भी वीआईपी को कोरोना की पुष्टि हुई है, उन्हें स्वाद व सुगंध का पता चल नहीं पा रहा था। प्रदेश में ऐसे लक्षण वाले मरीज लगातार आ रहे हैं। कुछ मरीज सिरदर्द के साथ भी आ रहे हैं। ऐसे मरीजों को हल्के ब्रेन स्ट्रोक हो सकते हैं। ऐसे मरीज इलाज के बाद ठीक भी हो रहे हैं। कुछ मरीज ही गंभीर हो रहे हैं।
सभी मौतें 49 साल से ऊपर की : रायपुर के कोटा में 77 वर्षीय, जोरा पारा में 63 वर्षीय, खमतराई के 55 वर्षीय, बांसटाल के 64 वर्षीय व एक अन्य 51 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना से मौत हुई है। कोरबा की 49 वर्षीय महिला, अंबिकापुर के 78 वर्षीय पुरुष व कोरिया के 64 साल की व्यक्ति की भी कोरोना से जान गई है। सभी को सांस लेने में दिक्कत के साथ दूसरी बीमारियां थी।
यहां मिले मरीज : दुर्ग से 88, राजनांदगांव से 67, सुकमा से 53, कांकेर से 49, जांजगीर-चांपा से 37, रायगढ़ से 33, बस्तर से 26, काेरिया से 25, बिलासपुर से 23, धमतरी से 19, गरियाबंद से 14, कोंडागांव से 11, बलौदाबाजार से 09, महासमुंद व कोरबा से 8-8, बालोद व दंतेवाड़ा से 7-7, जशपुर व बीजापुर से 6-6, कवर्धा से 5, नारायणपुर से 4, बेमेतरा से 3, सरगुजा, सूरजपुर व बलरामपुर से 2-2 व मुंगेली से एक मरीज मिले हैं। देर रात 54 मरीज मिले थे।
सीएम की लोगों से अपील- गणेशोत्सव में भीड़ वाली जगहों पर न जाएं
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज से शुरु हो रहे गणेश चतुर्थी पर संदेश देते हुए कहा है कि त्यौहार जरूर मनाएं, पर ऐसी जगहों पर न जाएं, जहां बहुत ज़्यादा भीड़ हो। गणेश पंडालों में भी सतर्कता बरतने के लिए कहा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि कोरोना लगातार अपना प्रभाव फैला रहा है, ऐसे में हम सभी को सतर्कता बरतते हुए त्यौहार मनाना है।
गर्भवती और 55 साल से ज्यादा उम्र वालों की नहीं लगेगी कोरोना ड्यूटी
गर्भवती महिलाओं, 55 साल से ज्यादा के बुजुर्गों और ऐसी महिलाएं जिनके बच्चों की उम्र 3 साल से कम हैए उनकी कोरोना ड्यूटी नहीं लगाई जाएगी। अभी तक कांटेक्ट ट्रेसिंग दल, कॉल सेंटर या कोरोना राहत कामों में ऐसे लोगों की ड्यूटी है तो उन्हें वहां से हटा दिया जाएगा। रायपुर कलेक्टर ने इस संबंध में गुरुवार रात आदेश जारी कर दिया। कलेक्टर डॉ. एस भारतीदासन ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के आधार पर ऐसा फैसला लिया गया है। गौरतलब है कि हाल ही में कई शासकीय कर्मचारी संगठनों ने ऐसे लोगों की ड्यूटी कोरोना काम में लगाने का विरोध किया था। इसकी शिकायत मुख्यमंत्री से भी की गई थी। कलेक्टोरेट के कई कर्मचारियों को कोरोना होने के बाद इसका विरोध और बढ़ गया था।
इस वजह से यह नया आदेश जारी किया गया।
Comment Now