छत्तीसगढ़ में पिछले कई दिनों से लगातार बारिश का दौर जारी है। सुकमा और बीजापुर में 9 दिनों से लगातार बारिश हो रही है। इसके चलते गांव और खेत तालाब बन गए हैं। कई गांवों का संपर्क कट गया है। वहीं सुकमा में एनएच-30 के पानी में डूब जाने से आंध्र प्रदेश और तेलंगाना जाने का मार्ग बंद हो गया है। यहां दोनों ओर से रात करीब 3 बजे से वाहनों की लंबी लाइन लगी है।
दोरनापाल से 16 किमी पहले रोके गए वाहन
लगातार हो रही बारिश के चलते सुकमा में दोरनापाल का संपर्क कट गया है। दोरनापाल टापू की तरह नजर आने लगा है। इसके चलते दोरनापाल से 16 किमी पहले ही वाहनों की आवाजाही रोकी जा रही है। बोदागुडा और दुब्बाटोटा नाला में 30 फीट से ऊपर पानी बह रहा है। इसके चलते नेशनल हाईवे पर भी पानी का बहाव काफी तेज है। फिलहाल 100 से ज्यादा ट्रक और कई वाहन फंसे हुए हैं।
बारिश नहीं थमी और संक्रमण फैला तो बिगड़ सकते हैं हालात
सुकमा में हो रही बारिश अगर नहीं थमी तो हालात और भी बिगड़ सकते हैं। दोरनापाल का संपर्क पहले ही जिला मुख्यालय से टूट गया है। यहां पर केवल एक ही छोटा अस्पताल है। अगर ऐसे में बीमारी या संक्रमण फैलता है तो स्थिति संभालने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। फिलहाल प्रशासन नजर रखे हुए है। दर्जनों गांवों का संपर्क कट गया है। स्थिति काफी बिगड़ गई है।
ओडिशा के मलकानगिरि से भी संपर्क कटा
वहीं जिले का संपर्क ओडिशा से भी कट गया है। मलकानगिरि जाने वाला मार्ग पूरी तरह से पानी की चपेट में है। जिला मुख्यालय से 6 किमी दूर शबरी नदी के ऊपर झापरा के पास बना अंतरराज्यीय पुल डूब गया है। इसके साथ ही दोरनापाल में भी बड़े पुल पर शबरी नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। इसके साथ ही जिले के आधा दर्जन से ज्यादा ग्राम पंचायतों का संपर्क भी टूट गया है।
Comment Now