प्रदेश में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार देर रात तक राज्य में मरीजों की संख्या में 976 की बढ़ोतरी के साथ कुल संख्या 48 हजार 351 हो गई। इंदौर में 189 मरीज मिले और यहां कुल संख्या 10 हजार 370 हो गई है। भोपाल में 199 मरीज मिले और कुल संख्या 9305 हो गई है। जहां मरीजों की संख्या बढ़ रही है तो दूसरी ओर मौत का आंकड़ा भी बढ़ते क्रम में हैं। बीते 24 घंटे में 18 मरीजों की मौत होने से यह आंकड़ा 1159 पर पहुंच गया है। इंदौर में मरने वाले मरीजों की संख्या 346, भोपाल में 263 हो चुकी हैं। इसके साथ ही 36 हजार 475 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
रीवा डीआईजी अनिल सिंह कुशवाह संक्रमित पाए गए हैं। इसके बाद उनके संपर्क में आए कलेक्टर इलैया राजा टी समेत 6 अधिकारी-कर्मचारी होम क्वारैंटाइन हो गए हैं। दरअसल, स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम और उसकी तैयारियों के दौरान कलेक्टर समेत कई अधिकारी उनके संपर्क में आए थे। उधर, उज्जैन में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव के बाद एसपी मनोज कुमार सिंह और नायब तहसीलदार भूमिका जैन भी पॉजिटिव आ गईं। इसके बाद कई अधिकारियों ने खुद को होम क्वारैंटाइन कर लिया हैं।
इंदौर में 189 नए मरीज, 3 की मौत; उज्जैन में मंत्री के बाद एसपी भी संक्रमित
शहर में बुधवार को 189 नए मरीज सामने आए, जबकि तीन की मौत हो गई। शहर में अब एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 3070 हो गया है। उधर लसूड़िया थाना प्रभारी इंद्रमणी पटेल के मंगलवार को संक्रमित होने के बाद बुधवार को थाने के 9 और कर्मचारी संक्रमित पाए गए। ये पहला मामला है जब थाना प्रभारी सहित एक ही थाने के कुल दस कर्मचारी कोरोना संक्रमित हुए हैं। संक्रमितों में सब इंस्पेक्टर राहुल काले, एएसआई श्रीराम परमार, आरक्षक हरिओम द्विवेदी सहित अन्य शामिल हैं।
ग्वालियर में कोरोना से दो की मौत, आंकड़ा 4000 पार
कोरोना संक्रमण के शिकार दो लोगों ने बुधवार को इलाज के दौरान सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया। मरने वालों में मुरार के बजाजखाना निवासी कैलाशचंद्र अग्रवाल(65) और झांसी निवासी जुगलकिशोर (49) शामिल हैं। इसके साथ ही अलग-अलग जांच रिपोर्ट में 161 नए मरीज सामने आए हैं। इन्हें मिलाकर जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 4000 का आंकड़ा पार कर4089 पर पहुंच गई है। जबकि कोरोना से अब तक 46 लोगों की मौत हो चुकी है।
10 दिन बाद फिर सौ से ज्यादा नए मरीज : अगस्त में कोरोना संक्रमित मरीजों और कोरोना से मरने वालों की संख्या में खासा इजाफा हुआ है। पिछले 10 दिन में फिर सौ से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। इससे पहले 8 अगस्त काेे 142 कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे। बुधवार को 161 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। अगस्त के 19 दिन में 1749 काेरोना पॉजिटिव मिले हैं जिसमें से 732 मरीज पांच दिन में ही निकले हैं।
जबलपुर में 85 नए मरीज मिले
जिले में बुधवार को कोरोना के 85 नए मरीज मिले और एक युवक की मौत हुई। 125 मरीज ठीक होकर घर लौटे। जिले में संक्रमितों की संख्या 2750 और मृतकों की संख्या 58 हो गई है। एक्टिव केस 754 हैं।
राजधानी में 199 नए मरीज मिले
भोपाल में नए पॉजिटिव मरीजों में गोविंदपुरा स्थित एक गुटखा फैक्टरी और बिजली कंपनी के कॉल सेंटर में कार्यरत 10-10 कर्मचारी शामिल हैं। जबकि सीआरपीएफ बंगरसिया के 6 और आईटीबीपी कान्हासैया के पांच जवानों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। स्वास्थ्य संचालनालय के अफसरों ने बताया कि भोपाल में 4 डॉक्टर और 5 पुलिस कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पॉजिटिव मरीजों में कस्तूरबा अस्पताल, चिरायु हॉस्पिटल, कैंसर हॉस्पिटल और हमीदिया अस्पताल के डॉक्टर शामिल हैं। जबकि पुलिस कंट्रोल रूम में ड्यूटी कर रहे दो कर्मचारियों और शाहजहांनाबाद पुलिस थाना में पदस्थ एक कर्मचारी में संक्रमण मिला है। वहीं पुलिस लाइन नेहरू नगर में रहने वाले दो पुलिस कर्मचारियों को कोरोना हुआ है।
Comment Now