लंग कैंसर से जूझ रहे संजय दत्त फिलहाल ट्रीटमेंट के लिए विदेश नहीं गए हैं और मुंबई के ही एक अस्पताल में ही अपना इलाज करवा रहे हैं। उनकी हेल्थ अपडेट से जुड़ी कुछ बातें लीलावती अस्पताल के डॉक्टर जलील पार्कर ने दैनिक भास्कर से साझा कीं। उन्होंने बताया कि संजू ने अमेरिका के डॉक्टर्स से सेकंड ओपिनियन लिया था, उसके बाद ही उन्होंने बाहर जाने का फैसला टाल दिया।
भास्कर से हुई खास बातचीत में डॉ पार्कर ने कहा, 'जब संजय दत्त अस्पताल में आए तो उनका सिटी स्कैन, अल्ट्रासाउंड और बेसिक ब्लड टेस्ट किए गए। उनके फेफड़े के राइट साइड में जो पानी था, उसको भी निकालकर जांच के लिए भेजा गया था। इसके बाद तमाम रिपोर्ट्स के आधार पर उनको डायग्नॉसिस दिया गया। रिपोर्ट आने के 48 घंटे के भीतर ही संजय घर चले गए।'
'फिर दो दिन पहले दोपहर के वक्त वो लीलावती अस्पताल में आए थे। हमने और भी कई जांचें कीं। जिसमें अल्ट्रासाउंड, एक्स-रे और कुछ ब्लड टेस्ट भी शामिल हैं। ये सब होने के बाद वो शाम पांच बजे चले गए। हमने जो रिपोर्ट और डायग्नोसिस दिया था, जो ट्रीटमेंट का प्रोटोकॉल दिया, उस लेकर उन्होंने इच्छा जाहिर की थी कि वे सेकेंड ओपिनियन के लिए रिपोर्ट को अमेरिका भेजेंगे।'
आगे उन्होंने बताया, 'अमेरिका से उन्हें जो सेकेंड ओपिनियन मिला वो हूबहू वही निकला, जैसा इलाज हम देना चाहते थे। हालांकि उन्होंने कोकिलाबेन में इलाज कराने का फैसला किया। हम जो डायग्नोसिस और इलाज देने वाले थे, उनके स्टेप्स भी अमेरिकी डॉक्टरों ने सेम टू सेम कहा। इससे ज्यादा मैं नहीं कह सकता। वरना वो ब्रीच ऑफ प्राइवेसी होगा।'
डॉ पार्कर के मुताबिक, 'संजय दत्त के लाखों चाहने वालों के लिए भी मैं ये नहीं बोल सकता कि उन्हें कैंसर है या किस स्टेज का है, वो नहीं कह सकता। संजय ने मुझसे ये जरूर कहा था कि ट्रीटमेंट लेने के बाद बची हुए फिल्मों की शूटिंग करनी है।'
पत्नी ने स्टेटमेंट जारी कर दी थी जानकारी
इससे पहले मंगलवार रात को संजय की पत्नी मान्यता दत्त ने एक बयान जारी करते हुए बताया था कि संजू फिलहाल लंग कैंसर के इलाज के लिए देश से बाहर नहीं जाएंगे। उनका प्रारंभिक उपचार मुंबई में ही होगा। इसके पहले शाम को उन्हें बहन प्रिया और पत्नी के साथ कोकिलाबेन हॉस्पिटल जाते हुए देखा गया था। जहां मौजूद फोटोग्राफरों से वे से अपने लिए दुआ करने की अपील करते दिखाई दिए थे।
मान्यता ने अपने स्टेटमेंट में लिखा था- संजू के सभी फैन्स और शुभचिंतकों का मैं शुक्रिया अदा नहीं कर सकती। अपने जीवन में वे कई उतार-चढ़ावों से गुजरे हैं। लेकिन जिस चीज ने उन्हें इन सबसे उबरने में मदद की है। वह आपका ही प्यार और सपोर्ट था। इसलिए हम हमेशा आपके आभारी हैं। हम जिस हाल में अभी हैं, उसके लिए भी आपके प्यार की अपेक्षा कर रहे हैं।
Comment Now