Sunday, 25th May 2025

छत्तीसगढ़ में कोरोना:प्रदेश में पहली बार 808 नए मरीज मिले, 8 मौतें भी; मृत्यु दर में आई एक फीसदी की कमी

Wed, Aug 19, 2020 5:59 PM

  • प्रदेश में सबसे ज्यादा रायपुर में 267 संक्रमित मिले
 

प्रदेश में मंगलवार को कोरोना मरीजों के आंकड़ों ने सारे रिकार्ड ध्वस्त कर दिए। पिछले 24 घंटे में रायपुर में कोरोना के 267 समेत प्रदेश में पहली बार 808 नए मरीज मिले हैं। रायपुर में सात व महासमुंद में एक समेत आठ काेरोना मरीजों की मौत भी हुई है। सात मौत के बाद रायपुर में कोराेना से मरने वालों की संख्या 86 हो गई है, जबकि प्रदेश में 159 लोगों की जान जा चुकी है। नए केस के बाद प्रदेश में मरीजों की संख्या 16833 पहुंच गई है। अभी एक्टिव केस 5828 है। विभिन्न अस्पतालों से 249 लोगों को डिस्चार्ज भी किया गया। अब तक 10847 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। रायपुर में थोक में मरीज मिलने का सिलसिला जारी है। संक्रमितों की मौत भी लगातार हो रही है। कुल मरीज व एक्टिव केस के मामले में रायपुर टॉप पर है। यहां 5893 मरीज व 2451 एक्टिव केस है। मौदहापारा में मंगलवार को 5 नए मरीज मिले हैं। प्रदेश में जिस रफ्तार से मरीज बढ़ रहे हैं, उसी रफ्तार से मरीज स्वस्थ नहीं हो रहे हैं।

मंगलवार तक मरीजों के स्वस्थ होने की दर 65 फीसदी पर आ गई है। सप्ताहभर पहले यह 70 फीसदी थी। लगातार मरीज बढ़ने के कारण ही रिकवरी दर में कमी आई है। पिछले एक सप्ताह में 1600 से ज्यादा मरीज स्वस्थ होकर होम आइसोलेशन पर हैं। राहत की बात यह है कि प्रदेश में मृत्यु दर एक फीसदी से कम है। पीडियाट्रिक विभाग की एचओडी डॉ. शारजा फुलझेले व चेस्ट एक्सपर्ट डॉ. आरके पंडा का कहना है कि लोगों को खुद सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा।

तभी वे संक्रमित होने से बच सकते हैं। सर्दी, खांसी व सांस लेने में तकलीफ है, तो कोरोना जांच के लिए सैंपल देने में देरी न करें। इससे रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर इलाज तत्काल होगा और गंभीर होने से बच सकते हैं। बच्चों की जांच में भी लापरवाही न बरतें।
नए मरीजों में दुर्ग से 92, रायगढ़ से 63, बस्तर व राजनांदगांव से 48-48, बिलासपुर से 44, बालोद से 34, कोरबा से 21, नारायणपुर से 20, जशपुर से 19, कांकेर से 18, सुकमा से 16, जांजगीर-चांपा से 15, बीजापुर से 12, सरगुजा से 11, सूरजपुर से 9, कोरिया, दंतेवाड़ा व गरियाबंद से 4-4, कवर्धा से 3, बेमेतरा, बलौदाबाजार, महासमुंद, बलरामपुर व कोंडागांव से 2-2 व मुंगेली से एक मरीज मिले हैं।
रायपुर के इन इलाकों में हुई मरीजों की मौत
रायपुर के सिमरन सिटी डीडीनगर, रामनगर, गुढ़ियारी, लाखेनगर, हांडीपारा आजाद चौक, चंगोराभाठा, त्रिमूर्तिनगर में कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। सिमरन सिटी की 47 वर्षीय, गुढ़ियारी की 36 वर्षीय, लाखेनगर की 56 वर्षीय, त्रिमूर्तिनगर की 50 वर्षीय महिला की मौत हुई है। वहीं रामनगर के 45 वर्षीय, हांडीपारा के 70 वर्षीय, चंगोराभाठा के 78 वर्षीय बुुजुर्ग ने दम तोड़ा। महासमुंद की 20 वर्षीय महिला ने दम तोड़ा। इनमें सभी मरीजों को सांस लेने में तकलीफ थी।

टॉप 5 जिले, यहां सबसे ज्यादा मरीज
जिले - मरीज
रायपुर - 5893
दुर्ग - 1631
राजनांदगांव - 1248
बिलासपुर - 1107
रायगढ़ - 680

रायपुर में 9 लैब में जांच फ्री, फिर भी 1000 सैंपल ही
रायपुर में एम्स, अंबेडकर अस्पताल समेत 9 लैब में जांच हो रही है। इसके लिए लोगांे से कोई शुल्क नहीं लिया जाता। इसके बाद भी केवल 800 से 1000 सैंपल लिए जा रहे हैं। नए मरीजों की तुलना में यह सैंपल कम है। रायपुर जिले से रोज 1500 सैंपल लेने का लक्ष्य है, लेकिन यह पूरा नहीं हाे पा रहा है। लोग स्वाब का सैंपल देने के लिए हिचक रहे हैं। रायपुर ब्लॉक में 500, धरसींवा में 400, आरंग, तिल्दा व अभनपुर में 200-200 सैंपल लिया जाना है। लक्ष्य का 66 फीसदी सैंपल लिया जा रहा है। इसे बढ़ाने के लिए लोगों से सैंपल देने की अपील की जा रही है।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery