Sunday, 25th May 2025

कन्या विवाह योजना:राज्य सरकार कम करेगी योजना की राशि, अब नहीं मिलेंगे 51 हजार रुपए

Wed, Aug 19, 2020 5:42 PM

मुख्यमंत्री कन्या (विवाह और निकाह) योजना में मिलने वाले 51 हजार की राशि को सरकार घटाने की तैयारी कर रही है। सामाजिक कल्याण मंत्री प्रेम सिंह पटेल ने इसके संकेत देते हुए कहा है कि पिछली सरकार ने कुछ नहीं किया। हमारी सरकार 51 हजार नहीं दे पाएगी। इस राशि को लेकर भड़काने की स्थिति नहीं बनने देंगे।

पटेल ने यह भी कहा कि जो पूर्व में उनकी भाजपा सरकार देती थी, वही राशि दी जाएगी। साफ है कि 2006 में लागू हुई इस योजना में सामूहिक विवाह में शामिल जोड़ों को शुरुआत में 15 हजार रुपए दिए जाते थे। 2014 में इसे बढ़ाकर 25 हजार किया गया।

विवाह का काफी पैसा पेंडिंग, इसलिए रिवाइज होगी स्कीम
पटेल के मुताबिक पूर्व की कमलनाथ सरकार ने 2019 में राशि बढ़ाकर 51 हजार रुपए कर दिया। लेकिन मार्च तक इस योजना में हुए विवाह का काफी पैसा पेंडिंग है। कोरोना के पांच महीनों में कोई सामूहिक विवाह-निकाह के कार्यक्रम नहीं हुए। लिहाजा अब राज्य सरकार स्कीम को रिवाइज कर सकती है। मंत्री पटेल ने सोमवार को इस संबंध में बैठक की।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery