मध्य प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री मोहन यादव (mohan yadav) को भी कोरोना हो गया है. इन्हें मिलाकर अब तक शिवराज सहित कुल 6 मंत्री कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. यादव फिलहाल इंदौर के अरबिंदो अस्पताल में भर्ती हैं. वो एक दिन पहले ही उज्जैन में बाबा महाकाल (mahakaal) की शाही सवारी के कार्यक्रम में शामिल हुए थे और ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित दर्जनों लोग उनके संपर्क में आए थे.
मोहन यादव उज्जैन दक्षिण से बीजेपी विधायक हैं. अब वो कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. उन्होंने सोमवार को राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के उज्जैन दौरे के दौरान उनके साथ करीब आधे घंटे तक मंच साझा किया था. उसमें मोहन यादव बिना मास्क लगाए दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने मास्क तो पहना है लेकिन उनका मास्क गले पर लटका दिखाई दे रहा है. मंत्री यादव महाकाल की शाही सवारी में शामिल हुए थे. उस दौरान भारी भीड़ उनके आसपास थी.
बीजेपी नेताओं में हड़कंप
मोहन यादव की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद बीजेपी नेताओं में हड़कंप मच गया है. कई नेताओं ने तो अपने आप को होम क्वॉरेंटीन कर लिया है. यादव को कोरोना के लक्षण दिखाई देने पर उन्होंने अपनी जांच कराई और उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई. उसके बाद मोहन यादव को आनन-फानन में इंदौर रेफर किया गया. यहां कोरोना मरीजों के लिए कोविड सेंटर बनाए गए अरबिंदो हॉस्पिटल में उन्हें भर्ती कराया गया है.
चिंता की बात नहीं
मोहन यादव की तबीयत ठीक बताई जा रही है. उन्होंने ट्वीट कर अपने स्वास्थ्य की जानकारी देते हुए लिखा ''मेरा कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है. इसलिए अरबिंदो हॉस्पिटल आ गया हूं.वैसे बाबा महाकाल की कृपा से मैं स्वस्थ हूं.''
अब तक 5
मोहन यादव को मिलाकर अब तक शिवराज सरकार के 5 मंत्रियों को कोरोना हो चुका है.शुरुआत अरविंद भदौरिया से हुई थी. उसके बाद तुलसी सिलावट, रामखेलावन पटेल, विश्वास सारंग और अब मोहन यादव कोरोना की गिरफ्त में हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा पहले ही कोरोना को हराकर स्वस्थ हो चुके हैं. उज्जैन दक्षिण से विधायक 56 साल के मोहन यादव भादों मास में निकलने वाली महाकाल की आखिरी शाही सवारी में शामिल हुए थे. इस दौरान वे पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, सांसद अनिल फिरोजिया,जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट, कृषि मंत्री कमल पटेल, उमा भारती सहित कई वीआईपी के संपर्क में भी आए थे.सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया तो मंत्री मोहन यादव के घर भी गए थे. उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह के मुताबिक मंत्री के संपर्क में आने वाले सभी लोगों की कोरोना जांच कराई जा रही है. उज्जैन में कोरोना संक्रमण के 23 नए मामले सामने आए हैं. इनमें उज्जैन शहर के 16, महिदपुर के चार और बड़नगर, तराना और घट्टिया का एक-एक मरीज शामिल हैं. इनमें से एक उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव भी हैं.
Comment Now