Sunday, 25th May 2025

राजस्थान में दो दिन में आत्महत्या से 7 की मौत:भाजपा प्रदेशाध्यक्ष का ट्वीट-दूसरों पर दोष मंढ़ते-मंढ़ते बाड़े में सरकार अपनी जनता की सुध तो ले लेते, जादू छोड़ो और मौत के सिलसिले रोको

Wed, Aug 19, 2020 5:40 PM

राजस्थान में गत सोमवार और मंगलवार दो जिलों में अलग-अलग परिवार के लोगों द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया। जिसमें करौली जिले के एक परिवार के 4 लोग मृत पाए गए। वहीं, चूरू जिले के एक परिवार द्वार जहर खाने से तीन लोगों की मौत हो गई। जिस पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया गहलोत सरकार पर निशाना साथा। मंगलवार देर रात उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि उफ़....देचू (जोधपुर) में 11 मौतों का दंश अभी मिटा ही नहीं था, कल कूंजेला (करौली) में महेन्द्र महावर और परिवार फिर रिबिया (चूरू) में शीशराम और उसकी पत्नी की मौत गहरे जख्म दे रही हैं और सवालिया निशान खड़े कर रही हैं, जादू छोड़ो, दंभ छोड़ो रे जादूगर, मौत के सिलसिले रोको।

पूनिया ने आगे लिखा कि क्या हुआ तेरा वादा ...आप अशोक गहलोत जी ने ही कहा था कि कोई भूखा नहीं सोएगा, पर ये तो सब गहरी नींद में सो गए। दूसरों पर दोष मंढ़ते मंढ़ते बाड़े में सरकार अपनी जनता की सुध तो ले लेते। माना कि कुर्सी बचानी जरूरी थी लेकिन इन मासूम जानो का क्या जादूगर?

 
 

जोधपुर में मिले थे 11 जनों के शव

गौरतलब है कि जोधपुर जिले के देचू में 9 अगस्त को एक ही परिवार के 11 जनों का शव मिला था। जिसके बाद परिवार द्वारा आत्महत्या करने के दो और मामले सामने आए। इनमें सोमवार देर रात करौली जिले के कुंजेला में एक परिवार के 4 जनें मृत मिले। वहीं, मंगलवार रात चूरू जिले के रिबिया में जहर खाने से एक परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। साथ ही एक की हालत गंभीर है।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery