Sunday, 25th May 2025

चंबा: कोविड केयर सेंटर में कोरोना मरीजों के शराब पीने और चिकन खाने की तस्वीरें वायरल

Wed, Aug 19, 2020 5:36 PM

हिमाचल प्रदेश के चंबा (Chamba) जिले के एक कोविड केयर सेंटर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों द्वारा जाम छलकाने और चिकन खाने की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. दावा किया जा रहा है कि ये तस्वीरें चंबा जिला के एक कोविड केयर सेंटर (Covid Care Center) की हैं. जिला प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग को जांच के आदेश दिए हैं. वायरल तस्वीरों में तीन लोग बैठे हुए हैं और वे शराब के साथ चिकन खा रहे हैं. तस्वीरों के सामने आने पर प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली सवाल उठने लगे हैं.

अब उठ रहे सवाल
पूरे मामले के सामने आने के बाद अब सवाल उठ रहे हैं कि कोविड सेंटर में दारू और चिकन कैसे पहुंचा. मालूम हो कि कोविड केयर सेंटर में मरीज के परिवार के किसी सदस्य को आने की इजाजत नहीं होती है.

क्या बोले सीएमओ
चंबा के सीएमओ डॉ. राजेश गुलेरी ने कहा कि सेंटर में शराब पीने की तस्‍वीरें सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद जांच बैठाई गई है. प्रारंभिक जांच में पाया गया है कि जब उक्त व्यक्ति को कोविड सेंटर में शिफ्ट किया गया, उसी दौरान वह अपने साथ शराब की बोतल लेकर आया था. वह अपने सामान के साथ शराब लाया था. चिकन और फल कोविड केयर सेंटर में ले जाने की अनुमति है, लेकिन शराब लेकर कोई भी व्यक्ति अंदर नहीं जा सकता है. जांच पूरी होने के बाद ही सही तथ्य सबके सामने आ सकेगा.

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery