कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने फेसबुक विवाद (Facebook Controversy) को लेकर मोदी सरकार को निशाना बनाया है. उन्होंने एक ट्वीट में लिखा कि हम कभी फेक न्यूज (Fake News), हेट स्पीच (Hate Speech) और पक्षपात के चलते मेहनत से मिले लोकतंत्र को नुकसान नहीं पहुंचने देंगे. उन्होंने यह भी लिखा कि वॉल स्ट्रीट जर्नल के खुलासे पर हर भारतीय को सवाल पूछना चाहिए, जिसमें फेक न्यूज और हेट न्यूज फैलाने में फेसबुक (Facbook) के भी शामिल होने की बात कही गई है.
पहले भी पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष (Former Congress President) ने वॉल स्ट्रीट जर्नल के खुलासे को लेकर बीजेपी और आरएसएस (BJP and RSS) को निशाने पर लिया था. उन्होंने लिखा था, "भारत में बीजेपी और आरएसएस का फेसबुक और वॉट्सऐप (Whatsapp) पर कब्जा है. वे इसके जरिए फेक न्यूज और नफरत फैलाने का काम करते हैं. वे इसका इस्तेमाल मतदाताओं (voters) को प्रभावित करने के लिए करते हैं." राहुल गांधी ने अपने हालिया ट्वीट (Tweet) में इस मुद्दे पर कांग्रेस का पक्ष सामने रखने वाले तीन पत्रों को भी शेयर किया है.
Comment Now