दिल्ली में कोरोना मॉडल की सफलता के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) पूरे देश में इसको भुनाने की तैयारी शुरू कर दी है. आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने अपने वॉलेंटियर्स को अब देशभर में घर-घर जाकर लोंगों को ऑक्सीजन लेवल (Oxygen level) की जांच करने को कहा है. अरविंद केजरीवाल का कहना है कि इससे होने वाली मौतों को कम किया जा सकेगा. आम आदमी पार्टी देश के हर गांव और शहर के बूथों पर ‘आम आदमी पार्टी ऑक्सीजन जांच केंद्र’ बनाकर लोगों के ऑक्सीजन स्तर की जांच करेगी. अरविंद केजरीवाल ने अपने कार्यकर्ताओं से कहा है कि जहां पार्टी का संगठन नहीं है उस गांव में एक व्यक्ति तलाश कर ऑक्सीजन जांच केंद्र बनाएगा और उसे ऑक्सी मित्र कहा जाएगा.
AAP वॉलंटियर्स लोंगों का ऑक्सीजन लेवल की जांच करेंगे
केजरीवाल ने देश के सभी प्रदेश संयोजक और पदाधिकारियों को अगले दो दिन के अंदर अपने राज्य का प्लान बना कर भेजने की अपील की है. केजरीवाल ने हर गांव और शहर के बूथों पर ‘आम आदमी पार्टी ऑक्सीजन जांच केंद्र’ बनाने के लिए देश के सभी प्रदेश संयोजक और पदाधिकारियों के साथ ऑनलाइन बैठक की. इस दौरान दिल्ली के प्रदेश संयोजक गोपाल राय समेत देश के विभिन्न प्रदेशों के पदाधिकारी मौजूद थे.
कोरोना से होने वाली मौतों को कम किया जा सकेगा-केजरीवाल
इस मौके पर केजरीवाल ने कहा, 'आम आदमी पार्टी के वालेंटियर्स देश भर में घर-घर जाकर लोगों के ऑक्सीजन लेवल की जांच करें, जिससे कोरोना से होने वाली मौतों को कम किया जा सके. कई राज्यों के अंदर कोरोना की जांच रिपोर्ट आने में समय लग जाता है. ऐसे मामलों में हम लोग तुरंत ऑक्सीजन की जांच करके देख सकते हैं कि उसमें ऑक्सीजन का स्तर कम है तो उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था करनी चाहिए. समान्य तौर पर एक व्यक्ति में ऑक्सीजन का स्तर 95 होना चाहिए. इस तरह से हम अधिकतर इलाकों में ज्यादा से ज्यादा लोगों की जान बचाने में कामयाब हो पाएंगे.'
संगठन भी तैयार होगा
केजरीवाल ने कहा है कि इसकी मदद से देश के हर गांव में आम आदमी पार्टी का एक संगठन तैयार होगा. देश के हर गांव और बूथ के अंदर आम आदमी पार्टी की यह गतिविधि चलती है तो लोगों में एक अच्छा संदेश जाएगा कि एक ऐसी पार्टी है, जो लोगों की सेवा करती है. लोगों के सुख-दुख में काम आती है. इस प्रक्रिया के जरिए हम देश के कोने-कोने आम आदमी पार्टी का संगठन खड़ा कर सकते हैं.
सीएम अरविंद केजरीवाल पार्टी के सभी प्रदेश संयोजकों और पदाधिकारियों का अंकुश नारंग से परिचय कराते हुए कहा कि अंकुश नारंग मेरे कार्यालय के जरिए पूरे देश भर में ऑक्सीजन जांच केंद्र के अभियान का संचालन करेंगे. उन्होंने बताया कि हर गांव के अंदर और शहरों में हर बूथ पर हमें एक-एक ऐसे व्यक्ति को खोजना है, जिसे हम ऑक्सी मित्र बोलेंगे. ऑक्सी मित्र आम आदमी पार्टी की तरफ से अपने गांव में ऑक्सीजन जांच केंद्र खोलने के लिए तैयार होगा.
हर ऑक्सी मित्र अपने घर के सामने बोर्ड लगाएगा
केजरीवाल ने कहा कि ऑक्सी मित्र अपने घर के उपर एक बोर्ड लगाएगा. उस बोर्ड पर ‘आम आदमी पार्टी ऑक्सीजन जांच केंद्र’ लिखा होगा. ऑक्सी मित्र अपने दो-चार दोस्तों को मिला कर एक टीम बनाएगा और अपनी एरिया में ऑक्सी मीटर लेकर घर-घर जाएंगे. साथ ही हैंड सैनिटाइजर भी साथ लेकर जाएंगे. मास्क और आम आदमी पार्टी की टोपी पहन कर जाएंगे. वो हर दरवाजे पर जाकर बोलेंगे कि हम आम आदमी पार्टी से आएं हैं. चारों तरफ देश में कोरोना फैला हुआ है. कोरोना में आक्सीजन कम हो जाती है और कई बार लोगों को यह भी पता नहीं चल पाता है कि उसे कोरोना है भी या नहीं है.
Comment Now