Sunday, 25th May 2025

जम्मू-कश्मीर: एक दिन में दूसरा हमला, आतंकियों ने CRPF बंकर को बनाया निशाना

Tue, Aug 18, 2020 4:32 AM

जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के कुलगाम (Kulgam) जिले में आतंकियों ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (Central Reserve Police Force) के बंकर पर हमला कर दिया है. आतंकियों ने ये हमला कुलगाम जिले के नेहामा में सीआरपीएफ कैंप (Nehama CRPF Camp) के बाहर किया है. इस घटना में सीआरपीएफ का एक जवान घायल बताया जा रहा है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके में घेरे में लेकर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. बता दें आतंकियों का एक ही दिन में सुरक्षाबलों पर ये दूसरा हमला है. इससे पहले आज सुबह ही आतंकियों ने बारामूला (Baramulla) में सुरक्षाबलों की एक पेट्रोलिंग पार्टी पर हमला कर दिया था. इस हमले में पुलिस के एक अफसर और दो सीआरपीएफ (CRPF) के जवान शहीद हो गए थे.

बता दें  जम्मू कश्मीर के बारामूला जिले में आतंकी हमले में एक पुलिसकर्मी और सीआरपीएफ के दो जवानों के शहीद होने के बाद सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों का पीछा किया और मुठभेड़ में उनमें से दो को मार गिराया. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि उत्तरी कश्मीर में बारामूला जिले के करीरी इलाके में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए. इन आतंकवादियों के लश्कर ए तैयबा से संबद्ध होने का संदेह है. उन्होंने बताया कि सुरक्षाबलों की ‘नाका’ पार्टी पर हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के दो और जम्मू कश्मीर पुलिस के एक विशेष पुलिस अधिकारी के शहीद होने के कुछ घंटे बाद यह मुठभेड़ शुरू हुई.

मारा गया था लश्कर का टॉप कमांडर
अधिकारी ने बताया कि हमले के तुरंत बाद सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी और आतंकवादियों को पकड़ने के लिए अभियान शुरू कर दिया. इस दौरान हमलावरों से आमना-सामना हो गया और उनमें से दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया गया. प्राप्त जानकारी के मुताबिक मारे गए आतंकियों में एक लश्कर-ए-तैयबा का टॉप कमांडर सज्जाद उर्फ हैदर है.

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery