सोमवार की सुबह बीजापुर हाइवे पर एक हादसा हो गया। रायपुर की ओर से आ रहा ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। गैस सिलेंडर से भरे इस ट्रक के पलटने से कुछ सिलेंडर सड़क पर आ गिरे। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस रवाना हुई। भीड़ को हटाकर अब ट्रक को हटाने की तैयारी की जा रही है। इस हादसे में दो पुलिसकर्मियों को चोटें आई हैं। ड्राइवर राजीव ने बताया कि ब्रेक न लगने की वजह से ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया।
ड्राइवर मूलत: वो बिहार का रहने वाला है। रायपुर से सिलेंडर लेकर बीजापुर डिलिवर करने आया था। वह अपने साथ एक किशोर को भी लेकर निकला था जो कि ड्राइवर का रिश्तेदार है। रास्ते में लिफ्ट लेकर डीआरजी के जवान राजू तेलाम और इसका एक साथ जवान भी इसी ट्रक में चढ़े। बीजापुर नाका, कोतपाल के पास ट्रक पलटने की वजह से दोनों को चोटें आई हैं, इन्हें बीजापुर जिला अस्पताल भेजा गया है। ड्राइवर और उसके रिश्तेदार को कोई चोट नहीं आई। घटना को लेकर पुलिस भी पूछताछ कर रही है।
Comment Now