Wednesday, 28th May 2025

मध्य प्रदेश:कृषि राज्य मंत्री दंडौतिया का दतहरा में घेराव, युवकों ने लगाए मुर्दाबाद के नारे, लोग बोले- मंत्री कर रहे पक्षपात

Mon, Aug 17, 2020 5:23 PM

  • आक्रोशित लोगों का कहना था कि मंत्री के दबाव में माताबसैया पुलिस ने हमले की एफआईआर घटना के 24 घंटे बाद लिखी है
 

क्षेत्र भ्रमण के दौरान कृषि राज्य मंत्री गिर्राज दंडौतिया का दतहरा गांव के लोगों ने रविवार को घेराव कर मंत्री की कार्यशैली को लेकर मुर्दाबाद के नारे लगाए। मामले को तूल पकड़ते देख मंत्री दंडौतिया भीड़ के साथ पीड़ित भदौरिया परिवार के घर पहुंचे और लोगों से चर्चा कर विरोध प्रदर्शन को शांत कराने का प्रयास किया। आक्रोशित लोगों का कहना था कि मंत्री के दबाव में माताबसैया पुलिस ने हमले की एफआईआर घटना के 24 घंटे बाद लिखी है। मंत्री, समाज के लोगों से पक्षपात कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, प्रदेश के कृषि राज्यमंत्री गिर्राज दंडौतिया रविवार की दोपहर 2.30 बजे क्षेत्र भ्रमण के दौरान दतहरा पहुंचे। मंत्री दंडौतिया जब लोगों से बातचीत कर रहे थे तभी गांव के 20 से 25 युवक गिर्राज दंडौतिया मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए मंत्री के पास जा पहुंचे।

मंत्री ने भी विरोध प्रदर्शन कर रहे युवकों से पूछा कि बात तो बताओ क्या हुआ। तभी आक्रोशित युवकों ने कहा कि आज गांव के उन लाेगाें का साथ दे रहे हो जिन्होंने 14 अगस्त की शाम 6 बजे कल्याण सिंह भदौरिया व बलवंत भदौरिया परिवार के लोगों पर जानलेवा हमला किया है। मंत्री ने युवकों को समझाने का प्रयास किया कि उन्होंने कभी किसी के साथ पक्षपात नहीं किया है। दतहरा तो उनका क्षेत्र है इसलिए वह लोगों से मिलने व उनकी समस्या सुनने आए हैं लेकिन विरोध प्रदर्शन पर आमादा युवकों ने शाेरगुल करते हुए मंत्री की बात को अनसुना कर दिया। मंत्री दंडौतिया के काफिले में उनके साथ चल रहे लोगों ने भी भीड़ को समझाने का प्रयास किया लेकिन बात नहीं बनी। पुलिस ने आक्रोशित युवाओं को मंत्री से दूर रखने की कोशिश की लेकिन पुलिस इसमें कामयाब नहीं हुई।

मंत्री पहुंचे पीड़ित भदौरिया परिवार के घर

खुद के खिलाफ विराेध प्रदर्शन और नारेबाजी के बाद कृषि राज्यमंत्री दंडौतिया ने स्थिति को संभालने के लिए मौजूद लोगों से कहा कि वह परिवार के घर चलना चाहते हैं और वहीं पूछेंगे कि उनके साथ किसने क्या पक्षपात किया है। मंत्री दंडौतिया, भीड़ के साथ ही कल्याण सिंह भदौरिया व बलवंत भदौरिया के घर पहुंचे। वहां पीड़ित परिवार के लोगों ने गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि क्षेत्र में उनकी 200 परिवारों में रिश्तेदारियां हैं। यदि हमारे साथ अन्याय होगा तो वह भी चुनाव में विरोध के लिए मजबूर होंगे। बाद में मंत्री दंडौतिया ने भदौरिया परिवार के लोगों काे समझाने का प्रयास किया तब विरोध प्रदर्शन शांत हुआ। थाना प्रभारी महेश शर्मा का कहना है कि रविवार की दोपहर 2.30 से 3 बजे के बीच दतहरा गांव में मंत्री के पक्ष में जिंदाबाद के नारे लगाए गए हैं। चर्चा के बाद लोगों ने मंत्री काे चाय पिलाकर उनका स्वागत किया।

यह है मामला

दतहरा में 14 अगस्त की शाम 6 बजे गांव के आरोपी देवेन्द्र गुर्जर, पुलंदर गुर्जर, ब्रजेश गुर्जर व ऐंदल सिंह गुर्जर ने भदौरिया परिवार के सोनू पुत्र कल्याण सिंह भदौरिया, सुरेश पुत्र बलवंत भदौरिया पर लाठी, कुल्हाड़ी व बल्लम से जानलेवा हमला किया था। दोनों गंभीर घायल सोनू व सुरेश अभी ग्वालियर में इलाजरत हैं। माताबसैया पुलिस ने राजनीतिक दबाव के चलते एफआईआर 15 अगस्त की शाम 7.53 बजे दर्ज की। इसे लेकर क्षत्रिय समाज के लोगों में आक्रोश है। गुस्साए लोगों ने इसी कारण मंत्री दंडौतिया का घेराव किया।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery