प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा रविवार को 45455 पर पहुंच गया। 1022 नए मरीज मिले। इसके साथ एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 10312 पर पहुंच गई है। 11 और लोगों की कोरोना से मौत हो गई। भोपाल में रविवार को कुल 117 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। 34038 संक्रमित मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं। इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1105 पर पहुंच गई है। भोपाल में मौतों का आंकड़ा 250 पर पहुंच गया है। स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक, हर दिन लगभग 22 हजार सैंपल जांचे जा रहे हैं। इन्हें अब 25 हजार करेंगे।
भोपाल में रविवार को दो संक्रमितों की मौत के साथ कुल मौतों का आंकड़ा 250 पर पहुंच गया है। 2 जुलाई को आंकड़ा 100 पर था यानी बीते 45 दिन में 150 मौतें हुईं। वहीं, दो दिन में शहर में 269 नए केस मिले हैं। 152 शनिवार और 117 रविवार को। 533 मरीज ठीक हुए। इनमें भी 316 रविवार को स्वस्थ हुए। यह शहर में किसी एक दिन में स्वस्थ होने वाले मरीजों का सबसे बड़ा आंकड़ा है।
इंदौर में 10049 पॉजिटिव; 6618 ठीक एक्टिव मरीज 3087
शहर में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 10049 हो गया है। रविवार को अब तक एक दिन में सबसे ज्यादा 245 नए मरीज मिले और दो की मौत हो गई। अगस्त में तीसरी बार 200 से अधिक मरीज सामने आए हैं। शनिवार को 214, जबकि 9 अगस्त को 208 मरीज मिले थे। दो दिन में 459 में संक्रमण की पुष्टि हुई है। सिर्फ पांच दिन में मरीजों का आंकड़ा 9 से 10 हजार तक पहुंच गया है। राहत की बात यह है कि एक्टिव मरीज (जिनका इलाज चल रहा) 3087 ही हैं। बाकी 6618 ठीक हो चुके हैं। कोरोना संक्रमितों के मामले में इंदौर देश में 49वें नंबर पर आ गया है। कलेक्टर मनीषसिंह का कहना है, बाजार खुले हैं तो नंबर तब तक बढ़ेंगे, जब तक लोगों में हर्ड इम्युनिटी या वैक्सीन न आ जाए।
ग्वालियर में 80 मरीज भर्ती, इसमें से 41 ऑक्सीजन पर और 9 वेंटीलेटर पर
अगस्त माह में शहर में कोरोना से मरने वालों की संख्या काफी बढ़ गई। जिले में अब तक 3746 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिनमें से 40 मरीजों की मौत हो चुकी है। इनमें से 25 मार्च से लेकर 31 जुलाई तक के 128 दिन में 20 मरीजों की जान कोरोना संक्रमण के चलते गई थी। 128 दिन में 60 हजार 584 मरीजों के सैंपल हुए थे, जिसमें से 2349 पॉजिटिव निकले थे जिसमें 20 मरीजों की मौत हुई थी। यानी 3.87 प्रतिशत मरीज पॉजिटिव निकले जिसमें से 0.85 प्रतिशत मरीजों की मौत हो गई। इनमें से 16 मरीजों की मौत जुलाई माह में हुई थी। अगस्त माह के 16 दिन में 14 हजार 225 लोगों के सैंपल हुए जिसमें से 1396 पॉजिटिव निकले। इनमें से 21 मरीजों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। यानी अगस्त माह के 16 दिन में पॉजिटिव मरीज 9.81 प्रतिशत मिले, जिसमें से 1.75 प्रतिशत मरीजों की मौत हो गई। कोरोना की गंभीरता का पता इसी बात से चलता है कि सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में रविवार को 80 मरीज भर्ती थे, जिसमें से 41 मरीज ऑक्सीजन पर तथा 9 मरीज वेंटीलेटर पर हैं।
Comment Now