हनी ट्रैप मामले की सीबीआई जांच कराए जाने, एसआईटी चीफ बदले जाने सहित विभिन्न मांगों को लेकर दायर जनहित याचिकाओं पर मंगलवार को हाईकोर्ट की इंदौर बैंच में सुनवाई होगी। हाई कोर्ट ने 13 अगस्त को सुनवाई करते हुए कहा था कि इस मामले में समय-समय पर कई निर्देश जारी किए जा चुके हैं। ऐसे में याचिकाकर्ताओं को भी सुना जाना जरूरी है। दो याचिकाएं सीबीआई जांच कराए जाने को लेकर विचाराधीन हैं। इनके सहित कुल चार याचिकाएं दायर की गई थीं। वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए इस केस को सुना जा रहा है।
एक याचिका के जवाब में सीबीआई ने उत्तर दिया है कि वह इस केस की जांच करने को इच्छुक है। केस मिलता है तो जांच करने में कोई दिक्कत नहीं है। शुरुआत में 10 दिन में तीन बार एसआईटी चीफ बदले गए। इससे पता चलता है कि कोई केस को दबाना चाहता है। सीबीआई अपना जवाब विगत मार्च में ही हाई कोर्ट में पेश कर चुकी है। केंद्र सरकार की दूसरी एजेंसी आयकर विभाग पहले से इस मामले की जांच में लगी है। करोड़ों रुपए का लेन-देन होने की बात सामने आने पर विभाग दस्तावेजों की जांच कर रहा है।
Comment Now