राजधानी को तालाबों के शहर की पुरानी पहचान दिलाने के लिए स्मार्ट सिटी ने बड़ा प्लान फाइनल किया है। थीम बेस्ड इस प्लान की लगभग हर थीम का पहला डिजाइन जारी कर दिया गया है। तेलीबांधा और बूढ़ातालाब समेत जो भी बड़े तालाब हैं, वहां नाइट चौपाटी, रेस्टोरेंट और फूड कोर्ट रहेंगे। इसी तरह छोटे तालाबों जैसे साबुन डबरा और हल्का तालाब अादि के किनारे योगा सेंटर तथा पार्क बनाए जाएंगे। सभी के डिजाइन लगभग समान रहेंगे। तालाबों के प्लान में स्मार्ट सिटी ने पहली बार शहर के लोगों की पसंद, तालाब क्षेत्र और इलाके की खासियत पर थीम डेवलप की हैं। बड़े तालाबों में एक्टिविटी पर फोकस किया जाएगा। छोटे तालाबों को भी अासपास के क्षेत्र के लोगों की गतिविधियों को ध्यान में रखकर थीम सेट होगी। स्मार्ट सिटी और नगर निगम दोनों ही एजेंसियां इस पर काम करेंगी। स्मार्ट पार्किंग जैसे बंदोबस्त नगर निगम के माध्यम से होंगे। तालाब के सौंदर्यीकरण और इसे थीम देने का काम स्मार्ट सिटी करेगा।
तेलीबांधा में अब बोट क्लब भी
नगर निगम करीब तीन करोड़ में तेलीबांधा को संवार रहा है। पहले चरण का काम पूरा होने के बाद यहां बोटिंग क्लब भी बनाया जाना है। फिलहाल पहले चरण का काम चल रहा है। फूड कोर्ट के साथ ओपन थिएटर, स्केटिंग ट्रैक भी बनाया जा रहा है। ताकि जो लोग स्केटिंग करना चाहते हैं उन्हें स्केटिंग के लिए जगह मिल सके। पूरे शहर में किसी भी तालाब में इस तरह की सुविधा पहली बार देखने को मिलेगी। तेलीबांधा में सौंदर्यीकरण के कामों के तहत बस्तर आर्ट से लैंडस्केपिंग कर पूरे परिसर को नया लुक मिलेगा।
स्मार्ट रोड, साइकिल ट्रैक
आकार में छोटे ऐसे तालाब जहां किनारों पर 600 से दो हजार मीटर तक की सड़क होगी, वहां स्मार्ट रोड और साइकिल ट्रैक बनेंगे, ताकि लोगों को पसंद के हिसाब से एक्टिविटी चुनने और उसे करने का मौका भी मिल सके। सुबह-शाम ओपन जिम या पार्क में वर्क आउट करने वाले लोगो के लिए चेंजिंग रूम और ई-टॉयलेट भी बनाएंगे।
यहां फिटनेस पर फोकस
स्मार्ट सिटी करीब पांच करोड़ रुपए खर्च कर शहर के तीन पुराने तालाब आरछी, साबुन डबरा और हल्का को तेलीबांधा को संवार रहा है। आरछी तालाब के सौंदर्यीकरण में 1.98 करोड़ रुपये, हल्का पर 1.97 और साबुन डबरा में 1.10 करोड़ रुपये खर्च होंगे। स्मार्ट सिटी ने तीनों तालाब में फिटनेस को प्राथमिकता दी है। इसमें तालाब किनारे योगा शेड्स भी बनाए जाएंगे, वहीं बच्चों के खेलने के लिए किड्स प्लेइंग जोन भी बनाया जाएगा।
लोगों और जनप्रतिनिधियों की पसंद के मुताबिक अलग अलग थीम पर तालाबों को फिर से डेवलप किया जाएगा। कोशिश है कि हर वर्ग के लोगों को तालाबों के किनारे उनकी पसंद का स्पाॅट मिले। सौरभ कुमार, एमडी, स्मार्ट सिटी
Comment Now