Sunday, 25th May 2025

रायपुर में सीएम की घोषणा:उद्यानिकी एवं वानिकी विवि, तीन विशिष्ट पॉलीटेक्निक कॉलेज खोले जाएंंगे: भूपेश

Mon, Aug 17, 2020 5:10 PM

प्रदेश में उद्यानिकी आैर वानिकी विवि के साथ चार उद्यानिकी कॉलेज आैर तीन विशिष्ट पॉलीटेक्निक कॉलेज खाेले जाएंगे। इसी तरह प्रशासन में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने राज्य में होने वाली नई नियुक्तियों तथा पदोन्नति के लिए गठित की जाने वाली समितियों में महिला प्रतिनिधि की उपस्थिति को अनिवार्य किया गया है। वहीं किसानों, आदिवासियों आैर वनवासियांे की जेब में सरकार ने 70 हजार करोड़ रुपए की राशि डाली है। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदेश की जनता के नाम अपने संदेश में सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि हमने किसानों, ग्रामीण आदिवासियों वन आश्रितों और आम जनता को मजबूती दी।

उन्होंने कहा कि हमने बड़े और महंगे निर्माण से अर्थव्यस्था के संचालन का मिथक तोड़ दिया है। विकास की हमारी सोच, नीति और क्रियान्वयन के बीच इतना गहरा नाता है कि दो वार्षिक बजट काल पूरा होने के पहले ही हम इस दौरान देश के सबसे बड़े रोजगार सृजक राज्य बन गए हैं। सीएम ने इस मौके पर प्रदेशवासियों को कई सौगात दी। उन्होंने डाॅ. राधाबाई डायग्नोस्टिक सेंटर योजना और पढ़ई तुंहर पारा योजना भी शुरू की। घर पहंुच सेवाओं के लिए नगरीय क्षेत्रों में मुख्यमंत्री मितान योजना शुरू की जाएगी। विद्युत के पारेषण-वितरण तंत्र की मजबूती के लिए मुख्यमंत्री विद्युत अधोसंरचना विकास योजना प्रारंभ होगी। इसी तरह राम वन गमन पर्यटन परिपथ के निर्माण के लिए ‘राम वन गमन पर्यटन परिपथ विकास कोष का गठन किया जाएगा। गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में महंत बिसाहू दास के नाम से उद्यानिकी महाविद्यालय खुलेगा।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery