Sunday, 25th May 2025

मौसम:बस्तर में भारी बारिश, प्रदेश में झड़ी बीजापुर के कई हिस्सों से संपर्क टूटा, खूंटाघाट के वेस्ट वियर के तेज बहाव में युवक फंसा

Mon, Aug 17, 2020 5:07 PM

प्रदेश के दक्षिण हिस्से में पिछले 24 घंटे से अति भारी बारिश हो रही है। बीजापुर और उसूर में हालात नाजुक होने लगे हैं, क्योंकि शनिवार से बारिश थमी नहीं है। भोपालपटनम में पिछले 24 घंटे के दौरान 318 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश हो गई है। उसूर में बहुत ज्यादा बारिश से मोबाइल और वायरलेस नेटवर्क नाकाम हो गया है। मौसम विभाग का अनुमान है कि उसूर में भी एक दिन में 300 मिमी से ज्यादा पानी बरस चुका है। राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के सभी संभागों में अधिकांश जगह शनिवार रात से झड़ी लगी हुई है और रुक-रुककर फुहारें पड़ रही हैं। मौसम विभाग ने सोमवार को भी झड़ी का असर रहने तथा बस्तर-सरगुजा के कुछ क्षेत्रों में भारी वर्षा की चेतावनी दी है। प्रदेश के सभी संभागों में पिछले 24 घंटे से लगातार बारिश हो रही है। प्रदेश के कई जिले भारी और अति भारी बारिश हो चुकी है। भोपालपटनम और उसुर के अलावा बीजापुर जिले के बीजापुर में 230 मिलीमीटर और भैरमगढ़ में 216 मिलीमीटर वर्षा हुई है। भारी बारिश की वजह से राज्य की अधिकांश नदियों में जलस्तर काफी बढ़ गया है। दक्षिण बस्तर में भारी बारिश की वजह से इंद्रावती नदी का जलस्तर 12 मीटर तक पहुंच गया है।

यहां चेतावनी से सिर्फ 5 मीटर ही दूर है। राज्य शासन के रिकॉर्ड के अनुसार इंद्रावती नदी में 17 मीटर का जलस्तर होने पर चेतावनी जारी की जाती है। अगले 24 घंटे के दौरान होने वाली भारी बारिश से जल स्तर और भी बढ़ सकता है। रविवार को बस्तर, सरगुजा, रायपुर, जशपुर सभी संभागों में मध्यम से भारी बारिश तथा कहीं-कहीं पर अति भारी बारिश रिकॉर्ड की गई है। बिलासपुर में दिन भर में 90 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। रायपुर में भी सुबह से लगातार बारिश हो रही है। यहां भी 40 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश हो चुकी है। दुर्ग, राजनांदगांव, अंबिकापुर, जगदलपुर में बारिश हो रही है।

ताकतवर सिस्टम का असर
लालपुर मौसम केंद्र के विज्ञानी एचपी चंद्रा के अनुसार निम्न दाब का क्षेत्र झारखंड और उसके आसपास है। इसके साथ एक ऊपरी हवा का चक्रवात 7.6 किमी ऊंचाई पर है। मानसून द्रोणिका भी है। इस वजह से प्रदेश में सोमवार को भी अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने या गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। प्रदेश के सभी संभागों में भारी बारिश हो सकती है। बिलासपुर रायपुर दुर्ग और बस्तर संभाग में इसकी ज्यादा संभावना है।

17 अगस्त को प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है।

सीएम भूपेश ने सभी जिला और पुलिस प्रशासन को सतर्क रहने दिए निर्देश
सीएम भूपेश बघेल ने लगातार हो रही बारिश को देखते हुए सभी जिला कलेक्टरों आैर पुलिस अधीक्षकों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने अधिकारियों से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों पर नजर रखते हुए आपदा प्रबंधन की सभी जरूरी सुविधाआें के साथ तैयार रहने तथा स्वास्थ्य केन्द्रों में सभी जरूरी दवाएं रखने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि जिन इलाकों में बारिश से क्षति हुई हो उसका आंकलन कर प्रभावितों को तत्काल सहायता उपलब्ध कराई जाए।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery