Friday, 23rd May 2025

श्रीलंका की नई संसद का सत्र 20 अगस्त को, राष्ट्रपति करेंगे अपनी सरकार की नीति पेश

Mon, Aug 17, 2020 4:50 AM

श्रीलंका (Srilanka) की नई संसद का उद्घाटन सत्र 20 अगस्त को होगा, जिस दौरान राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे (Gotabaya Rajapaksa) अगले पांच वर्षों के लिए अपनी सरकार की नीति पेश करेंगे. यह घोषणा रविवार को की गई. एक बयान में कहा गया है, 'संसद के महासचिव डी दसानायके ने सभी सांसदों को सूचित कर दिया है कि वे नौवीं संसद की पहली बैठक में शामिल हों. यह 20 अगस्त 2020 को सुबह साढ़े नौ बजे से शुरू होगी.'

प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे नीत श्रीलंका पीपुल्स पार्टी (एसएलपीपी) ने गत पांच अगस्त हो हुए आम चुनाव में जबर्दस्त जीत हासिल की थी. पार्टी ने 225 सदस्यीय संसद में दो तिहाही बहुमत हासिल किया है. एसएलपीपी सरकार के सदन में 150 सदस्य हैं, जबकि संयुक्त विपक्ष के 75 सदस्य हैं. उद्घाटन सत्र में राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे अगले पांच वर्षों के लिए अपनी सरकार का नीतिगत बयान पेश करेंगे. राष्ट्रपति संसद के सदस्य नहीं हैं, लेकिन उन्हें सत्र में हिस्सा लेने की संवैधानिक तौर पर अनुमति है.

75 सदस्य नए
अधिकारियों ने बताया कि 225 निर्वाचित सदस्यों में से 75 नए हैं. महिलाओं का प्रतिनिधित्व वर्तमान में कम होकर 10 हो गया है, जो कि पिछली संसद में 13 था. संसद का उद्घाटन सत्र पहले 14 मई से होना था. हालांकि, चुनाव को कोविड-19 के चलते दो बार टालना पड़ा. यह सत्र सख्त कोविड-19 प्रोटोकॉल के अनुपालन के साथ होगा.

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery