Sunday, 25th May 2025

कोरोना से थमी ISRO की रफ्तार! गगनयान और चंद्रयान-3 मिशन में हो सकती है देरी

Mon, Aug 17, 2020 4:46 AM

कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) के कारण ‘गगनयान’ (Gaganyaan) के पहले चरण के तहत भारत के मानवरहित अंतरिक्ष अभियान (Unmanned space mission) को भेजने में देरी हो सकती है जिसके दिसंबर 2020 में प्रक्षेपण की योजना है. सूत्रों ने यह जानकारी दी. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने दिसंबर 2021 में ‘गगनयान’ के तहत मानव को पहली बार अंतरिक्ष (space) में भेजने की योजना से पहले दो मानवरहित मिशनों (Unmanned mission) को अंतरिक्ष में भेजने की योजना बनाई है.

पहले मानवरहित मिशन (Unmanned mission) में संभावित देरी के बारे में हाल ही में अंतरिक्ष आयोग (Space Commission) को बता दिया गया है जो अंतरिक्ष से जुड़े मुद्दों पर नीति बनाने वाली शीर्ष इकाई है. इसरो के अध्यक्ष और अंतरिक्ष विभाग के सचिव (Chairman of ISRO and Secretary of Department of Space) के. सिवन अंतरिक्ष आयोग के प्रमुख हैं.

प्रधानमंत्री मोदी ने 2 साल पहले की थी ये घोषणा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो साल पहले अपने स्वतंत्रता दिवस के संबोधन में मानव अंतरिक्ष मिशन की घोषणा की थी. गगनयान मिशन का उद्देश्य भारत की स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने के मौके पर 2022 तक तीन सदस्यीय दल को पांच से सात दिन की अवधि के लिए अंतरिक्ष में भेजना है. उसी हिसाब से इसरो ने मिशन की योजना बनानी शुरू कर दी थी. इसके तहत पहले मानवरहित मिशन को दिसंबर 2020 में भेजने की योजना बनाई गयी और दूसरे मानवरहित मिशन को जून 2021 में भेजने का विचार है.

चंद्रमा पर भेजे जाने वाले तीसरे मिशन चंद्रयान-3 को साल के अंत में प्रक्षेपित करने की योजना
इसरो ने संकेत दिया था कि कोरोना वायरस महामारी के कारण पैदा हुए अवरोधों की वजह से उसका कामकाज प्रभावित हुआ है और कई मिशनों में देरी हो सकती है. जो बड़ी परियोजनाएं प्रभावित हुई हैं, उनमें चंद्रयान-3 और गगनयान हैं. चंद्रमा पर भेजे जाने वाले तीसरे मिशन चंद्रयान-3 को इस साल के अंत में प्रक्षेपित किये जाने का विचार है.

2022 की समय सीमा का पालन करने के प्रयास जारी
सूत्रों ने कहा कि मनुष्य को अंतरिक्ष में भेजने के मिशन की 2022 की समय सीमा का पालन करने के लिए प्रयास जारी हैं.

एक सूत्र ने कहा, ‘‘हम मानवरहित मिशन को भेजने की दिसंबर 2020 की समय सीमा को पूरा नहीं कर सकेंगे. कोरोना वायरस महामारी ने कई अवरोध पैदा किये हैं. अंतरिक्ष आयोग को भी हाल ही में यह बता दिया गया था.’’

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery