बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी (Subramanian Swamy) ने सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस (Sushant Singh Rajput Suicide Case) को लेकर बॉलीवुड (Bollywood), मुंबई पुलिस (Mumbai Police) और महाराष्ट्र सरकार (Government of Maharashtra) पर हमला किया है. उन्होंने रविवार को ट्वीट कर कहा है कि, 'सुशांत सिंह राजपूत की हत्या बॉलीवुड, मुंबई पुलिस और महाराष्ट्र सरकार के लिए वाटरलू और वाटरगेट है. हम तो जैसे अपनी सीट बेल्ट बांधें हुए हैं. जब तक दोषी को न्याय के लिए नहीं लाया जाता है या दोषी को न्याय दिलाया जाता है तब तक हम बमबारी करते रहेंगे. हमारी हार नहीं होगी.'
केंद्रीय जांच ब्यूरो और प्रवर्तन निदेशालय दोनों एजेंसियां बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की संदेहास्पद परिस्थितियों में मौत के मामले में की जांच कर रही हैं. प्रवर्तन निदेशालय मामले में मनी लॉन्ड्रिंग के एंगल से जांच कर रही हैं. मामले में बड़ा मोड़ तब आया जब सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह ने पटना में रिया चक्रवर्ती और 6 अन्य लोगों पर नामजद एफआईआर करा दी.
सुशांत के पिता ने रिया चक्रवर्ती समेत 6 अन्य लोगों पर दर्ज कराया है केस
राजपूत के पिता के.के. सिंह (74) ने 28 जुलाई को पटना में रिया चक्रवर्ती, उनके परिवार के सदस्यों सहित छह अन्य लोगों के खिलाफ उनके बेटे को कथित रूप से आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कराया. इन सभी के खिलाफ पटना में पुलिस ने भादंसं की धाराओं 341, 342 (आपराधिक तरीके से बंधक बनाना), 380 (जिस घर में रहें, वहां चोरी करना), 406 (आपराधिक विश्वासघात), 420 (धोखाधड़ी) और 306 (आत्महत्या के लिए उकसाना) में मामला दर्ज किया है. सिंह ने टीवी एवं फिल्म अभिनेत्री चक्रवर्ती पर आरोप लगाया कि उसने अपना करियर संवारने के लिए मई 2019 में सुशांत से दोस्ती की थी.
Comment Now