Thursday, 22nd May 2025

उफनती नदी पार करने के दौरान तेज धारा में चार लोग बहे, दो को जिंदा बचाया गया, दो लापता

Sun, Aug 16, 2020 5:57 PM

राजस्थान (Rajasthan) के टोंक (Tonk) जिले में शनिवार शाम सहोदरा नदी के रपट में दो अलग-अलग घटनाओं में चार लोग पानी के तेज बहाव में बह गए. तेज ऊफान में बहे चारों लोगों में से दो युवकों का अभी तक पता नहीं चल सका है. मिली जानकारी के अनुसार के पीपलू उपखंड के जवाली गांव के पास तेज धारा में बह गया एक बुजुर्ग तैर कर जैसे-तैसे जान बचाने में कामयाब रहा. जबकि एक अन्य व्यक्ति को वहां मौजूद कुछ साहसी लोगों ने डूबने से बचा लिया.

घटना की जानकारी मिलते ही पीपलू थाना पुलिस के अलावा एसडीएम पीपलू रवि वर्मा और टोंक से एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची. लेकिन कई घंटे की खोजबीन के बाद भी बहे शेष दोनों युवकों का कुछ पता नहीं चल पाया. एसडीएम रवि वर्मा ने कहा कि हेमराज गुर्जर और हेमराज बलाई बाइक पर सवार हो नदी को पार कर रहे थे. इस दौरान उनकी बाइक का बैलेंस बिगड़ा और दोनों उफनती नदी में गिर गए और तेज बहाव में बह गए.

इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने हेमराज गुर्जर को बचा लिया लेकिन हेमराज बलाई का अभी तक पता नहीं चल सका है. एसडीएम वर्मा के अनुसार इसी दौरान एक अन्य घटना में बकरियां लेकर बहाव में उतरे पिता और पुत्र भी पानी में बह गए. बाद में पिता नंदा बलाई तैरकर बाहर आ गए लेकिन उनका बेटा राजेश बह गया, जिसका अभी तक कहीं पता नहीं चल सका है. एसडीआरएफ की टीम ने शाम घिर जाने की वजह से लापता दोनों लोगों की खोजबीन का कार्य बंद कर दिया है. रविवार सुबह पुन: खोज कार्य प्रारंभ किया जाएगा

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery