Thursday, 22nd May 2025

चीन मसले पर राहुल गांधी ने फिर साधा निशाना, कहा- PM के सिवाय सबको सेना पर विश्‍वास

Sun, Aug 16, 2020 5:38 PM

चीन (China) से भारत की तनातनी पर केंद्र सरकार पर लगातार निशाना साध रहे कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एक बार फिर तंज कसा है. उन्‍होंने रविवार को ट्वीट करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पर निशाना साधा. राहुल गांधी ने ट्वीट में लिखा है, 'सभी को भारतीय सेना की क्षमता और शौर्य पर विश्वास है. सिवाय प्रधानमंत्री के, जिनकी कायरता ने ही चीन को हमारी जमीन लेने दी. जिनका झूठ सुनिश्चित करेगा कि वो चीन के पास ही रहेगी.'

कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को भी चीन मुद्दे पर सरकार पर निशाना साधा था. राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा था, 'भारत सरकार लद्दाख़ में चीनी इरादों का सामना करने से डर रही है. जमीनी हकीकत संकेत दे रही है कि चीन तैयारी कर रहा है और मोर्चा साधे है. प्रधानमंत्री के व्यक्तिगत साहस की कमी और मीडिया की चुप्पी की भारत को बहुत भारी क़ीमत चुकानी होगी.'

बता दें कि राहुल गांधी लगातार बड़े मुद्दों पर सरकार को समय-समय पर घेरते हैं. हाल ही में उन्‍होंने देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामलों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा था. राहुल गांधी ने ट्वीट में एक वीडियो शेयर करते हुए कोरोना का ग्राफ दिखाया था. इस ट्वीट में राहुल ने कोरोना कर्व को भयावह बताते हुए लिखा है कि ये सपाट नहीं बल्कि डराने वाला है. राहुल ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा है, "अगर ये पीएम की संभली हुई स्थिति है तो बिगड़ी हुई स्थिति किसे कहेंगे."

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery