15 अगस्त को हर हिंदुस्तानी स्वतंत्रता दिवस के तौर पर याद रखता है. लेकिन अब ये तारीख भारतीय क्रिकेट के लिए भी ऐतिहासिक बन जाएगी. वो दिन जब भारत के सबसे कामयाब कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया. 16 साल का लंबा करियर...500 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मैच और 17 हज़ार से ज्यादा रन. कप्तानी से लेकर बैटिंग और फिर विकेटकीपिंग धोनी ने हर मोर्चे पर कामयाबी के झंडे गाड़े.
रिकॉर्डमैन धोनी
16 साल के लंबे करियर में धोनी ने बैटिंग और कप्तान के मोर्चे पर अलग पहचान बनाई. चाहे वो छक्के लगाकर मैच जिताना हो या फिर एक कप्तान के दौरा पर भारत को वर्ल्ड चैंपियन बनाना. धोनी को क्रिकेट प्रेमी कई किरदार में याद करेंगे. वैसे तो क्रिकेट में रिकॉर्ड बनते और टूटते रहते हैं. लेकिन धोनी के वो 7 रिकॉर्ड अनोखे हैं जिसे तोड़ना किसी क्रिकेटर के लिए बड़ी चुनौती होगी.
1.चेज़ करते हुए जीत- लक्ष्य का पीछा करते हुए मैच जीतना मुश्किल चुनौती होती है. लेकिन धोनी को चेंज़ करना खासा पसंद था. लक्ष्य का पीछा करते हुए जीते हुए मैचों में धोनी 47 बार नॉट आउट रहे. कोई भी उनके इस रिकॉर्ड के आसपास भी नहीं हैं.
2. छक्का लगाकर जीत- आखिरी ओवर तक मैच को ले जाना धोनी की आदत थी. लिहाज़ा 9 बार उन्होंने छक्का लगा कर टीम इंडिया को जीत दिलाई. ये एक रिकॉर्ड है. किसी भी बल्लेबाज़ ने अब तक ये कारनामा नहीं किया है.
Comment Now