गणपति उत्सव (Ganpati Festival) के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को दूर करने के लिए भारतीय रेलवे (Indian Railway) छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस/लोकमान्य तिलक टर्मिनस और सावंतवाड़ी रोड / कुडाल / रत्नागिरी के बीच 162 विशेष ट्रेनें चलाएगा. रेलवे की ओर से यात्रियों को कोरोना वायरस से जुड़े सभी नियमों का पालन करने की सलाह दी गई है. इन ट्रेनों के लिए रिजर्वेशन सेंटर के अलावा IRCTC की वेबसाइट www.irctc.co.in से टिकट बुक किए जा सकते है. इन ट्रेनों के लिए टिकट की बुकिंग आगामी 15 अगस्त से शुरू हो जाएगी.
1. CSMT-Sawantwadi Road-CSMT Special- सीएसएमटी-सावंतवाड़ी रोड-सीएसएमटी विशेष (16 फेरे)-01101 विशेष छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से 23.05 बजे प्रतिदिन 15.8.2020 से 22.8.2020 तक और अगले दिन 09.30 बजे सावंतवाड़ी रोड पहुंचेगी. 01102 स्पेशल सावंतवाड़ी रोड से रोजाना 10.10 बजे 16.8.2020 से 23.8.2020 तक और छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से 21.40 बजे उसी दिन पहुंचेगी. हाल्ट: दादर, ठाणे, पनवेल, रोहा, मानगाँव, खेड़, चिलपुन, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरि, अदावली, राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड, कंकवली, सिंधुदुर्ग, कुडाल.
2. LTT-Kudal-LTT special (16 trips) एलटीटी - कुडाल-कुडाल एलटीटी विशेष (16 फेरे)
01103 विशेष लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 23.50 बजे दैनिक 15.8.2020 से 22.8.2020 तक और अगले दिन 10.30 बजे कुदाल पहुंचेगी. 01104 कुडाल विशेष 16.00.2020 से 23.8.2020 तक प्रतिदिन 12.00 बजे चलेगी और उसी दिन 23.00 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी. हाल्ट: ठाणे, पनवेल, रोहा, मानगाँव, वीर, खेड़, चिलपुन, सवरदा, अरावली रोड, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरि, अडावली, विलावडे, राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड, नंदगाँव रोड, कंकवली, सिंधुदुर्ग.
3. CSMT-Sawantwadi Road-CSMT Special (16 trips)- सीएसएमटी-सावंतवाड़ी रोड-सीएसएमटी विशेष (16 फेरे)-01105 स्पेशल छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से रोजाना 22.00 बजे 15.8.2020 से 22.8.2020 तक और अगले दिन 08.10 बजे सावंतवाड़ी रोड पहुंचेगी. 01106 स्पेशल सावंतवाड़ी रोड से प्रतिदिन 16.50.2020 से 23.8.2020 पर 08.50 बजे चलकर उसी दिन 20.05 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पहुंचेगी. हाल्ट: दादर, ठाणे, पनवेल, रोहा, खेड़, चिलपुन, सवरदा, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, विलावडे, राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड, कंकावली, सिंधुदुर्ग, कुडाल.
4. LTT-Ratnagiri-LTT special (16 trips)- एलटीटी-रत्नागिरी-एलटीटी स्पेशल (16 फेरे)
01107 विशेष लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 20.30 बजे प्रतिदिन 15.8.2020 से 22.8.2020 तक और अगले दिन 04.00 बजे रत्नागिरी पहुंचेगी. 01108 स्पेशल रत्नागिरि से 06.30 बजे प्रतिदिन 16.8.2020 से 23.8.2020 तक और लोकमान्य तिलक टर्मिनस से उसी दिन 14.20 बजे पहुंचेगी. हाल्ट: ठाणे, पनवेल, रोहा, मानगाँव, वीर, खेड़, चिलपुन, सवरदा, अरावली रोड, संगमेश्वर रोड.
5. CSMT-Sawantwadi Road-CSMT Special (24 trips)- सीएसएमटी-सावंतवाड़ी रोड-सीएसएमटी स्पेशल (26 फेरे) 01113 विशेष लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 05.30 बजे प्रतिदिन 24.8.2020 से 5.9.2020 बजे और उसी दिन 15.50 बजे सावंतवाड़ी रोड पहुंचेगी. 01114 स्पेशल सावंतवाड़ी रोड से 17.30 बजे प्रतिदिन 24.8.2020 से 5.9.2020 पर और लोकमान्य तिलक टर्मिनस से अगले दिन 06.15 बजे प्रस्थान करेगी.हाल्ट: ठाणे, पनवेल, रोहा, मानगाँव, वीर, खेड़, चिलपुन, सवरदा, अरावली रोड, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, अडावली, विलावडे, राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड, नंदगाँव रोड, कंकवली, सिंधुदुर्ग, कुडाल.
Comment Now