Friday, 23rd May 2025

बैडमिंटन खिलाड़ी एन सिक्की रेड्डी समेत 2 को हुआ कोरोना, पीवी सिंधु पर भी खतरा

Fri, Aug 14, 2020 11:40 PM

बेंगलुरु में हॉकी टीम के 6 खिलाड़ियों के कोरोना की चपेट में आने के बाद अब बैडमिंटन खिलाड़ी भी इस महामारी से पीड़ित हो गई हैं. हैदराबाद में चल रहे नेशनल बैडमिंटन कैंप में हिस्सा लेने पहुंची एन सिक्की रेड्डी को कोरोना वायरस हो गया है. उनकी फिजियोथेरेपिस्ट किरण जॉर्ज भी कोरोना वायरस जांच में पॉजीटिव पाई गई हैं. बता दें दोनों में ही कोरोना के कोई लक्षण नहीं दिखाई दिए लेकिन टेस्ट में दोनों महामारी की चपेट में पाई गईं. बता दें हैदराबाद में लगे बैडमिंटन कैंप में पीवी सिंधु भी मौजूद हैं और ऐसे में उनपर भी संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है.

स्पोर्ट्स एथॉरिटी ने बंद कराई एकेडमी
सिक्की रेड्डी और किरण जॉर्ज के कोरोना पॉजीटिव पाए जाने के बाद बैडमिंटन कैंप को स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने बंद करा दिया है. बता दें ये कैंप पुलेला गोपीचंद बैडमिंटन एकेडमी में चल रहा था. अब इस एकेडमी को सैनिटाइजेशन के लिए बंद कर दिया गया है.

भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) की प्रेस रिलीज के मुताबिक, 'सिक्की और किरण दोनों में कोरोना के कोई लक्षण नहीं हैं. दोनों हैदराबाद के ही हैं और अपने घर से ही शिविर में हिस्सा ले रहे थे. दोनों में कोई लक्षण नहीं मिले हैं हालांकि अकादमी को सैनिटाइजेशन के लिये बंद किया गया है. साथ ही सिक्की और किरण दोनों के करीबी संपर्कों का पता कर लिया गया है और उनका दोबारा आरटी पीसीआर परीक्षण किया जा रहा है. ' साइ ने सभी खिलाड़ियों, कोचों और सहयोगी स्टाफ के लिये पहुंचने के बाद कोविड-19 जांच अनिवार्य की हुई है और इसी दौरान दोनों के पॉजिटिव होने का पता चला.
हैदराबाद से बात करते हुए मुख्य राष्ट्रीय बैडमिंटन कोच पुलेला गोपीचंद ने कहा, 'बैडमिंटन राष्ट्रीय शिविर में सभी एथलीट, कोचों, सहयोगी स्टाफ और प्रशासनिक स्टाफ का साइ द्वारा अनिवार्य कोविड-19 परीक्षण कराया गया था और इसमें शिविर के दो सदस्यों को कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया. ' उन्होने साथ ही कहा, 'प्रोटोकॉल के अनुसार सभी जरूरी एहतियात बरते गये ताकि खिलाड़ी जल्द से जल्द सुरक्षित रूप से ट्रेनिंग के लिये वापसी कर सकें. '

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery