Sunday, 20th July 2025

विधायक विजय मिश्रा के MP में पकड़े जाने पर बोली बेटी- विकास दुबे जैसा एनकाउंटर न कीजिए प्लीज

Fri, Aug 14, 2020 11:35 PM

उत्तर प्रदेश में ज्ञानपुर के विधायक विजय मिश्रा (MLA Vijay Mishra) को मध्य प्रदेश पुलिस (MP Police) ने आगर मालवा जिले से हिरासत में लिया है. भदोही पुलिस की सूचना पर एमपी पुलिस ने ये कार्रवाई की है. मामले में पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ने कहा है कि विजय मिश्रा को यूपी लाने के लिए भदोही पुलिस की टीम रवाना हो गई है. एसपी ने बताया कि विजय मिश्र, उनकी पत्नी और बेटे पर उनके एक रिश्तेदार कृष्ण मोहन तिवारी ने मुकदमा दर्ज कराया था.

'पुलिस सही सलामत मेरे पिता को कोर्ट तक लेकर आए'

उधर विजय मिश्रा को पकड़े जाने की खबर आने के बाद उनकी बेटी रीमा पांडेय सामने आई है. रीमा पांडेय ने कहा है कि पुलिस सही सलामत मेरे पिता को कोर्ट तक लेकर आए. उसने गैंगस्टर विकास दुबे की तरह ‘फर्जी’ एनकाउंटर न करने की मांग की.

'प्लीज हैव फेथ इन ज्यूडीशियरी'
मीडिया को दिए बयान में रीमा पांडेय ने कहा कि मैं ये पूछना चाहती हूं कि एसपी महोदय वहां किसकी कस्टडी में मेरे पिताजी हैं. वहां यूपी पुलिस है कि एमपी पुलिस है. कैसे उन्होंने कोऑर्डिनेट किया है? और कैसे वो मेरे पितजी को सही सलामत कोर्ट तक ले आएंगे? मैं बस एसपी साहेब से बस दो शब्द बोलना चाहती हूं कि वो इस पूरे प्रॉसीजर को अपने अंडर में लीजिए और मेरे पिताजी को सही सलामत कोर्ट तक ले आइए. ये विकास दुबे जैसा फेक एनकाउंटर मत कीजिए प्लीज. मेरी यूपी गवर्नमेंट से भी अपील है कि अगर कोई क्राइम करता है तो उसके लिए ज्यूडीशियरी बैठी है. प्लीज हैव फेथ इन ज्यूडीशियरी. एनकाउंटर मत कीजिए.

वीडियो जारी कर विजय मिश्रा ने जताया था जान को खतरा

बता दें एक दिन पहले ही विजय मिश्रा ने अपने व अपने परिवार की जान का खतरा बताते हुए एक वीडियो जारी किया था. विधायक का आरोप है कि जिला पंचायत चुनाव को लेकर उनके खिलाफ षडयंत्र किया जा रहा है. विधायक ने कहा था कि वह ब्राह्मण हैं और उनका एनकाउंटर हो सकता है. हालांकि पुलिस ने विधायक के बयान को असत्य और निराधार बताया है.

जबरन घर और फर्म पर कब्जा करने सहित कई हैं आरोप

बता दें कि ज्ञानपुर विधानसभा सीट से निषाद पार्टी के टिकट पर विजय मिश्रा चौथी बार विधायक बने हैं. इसके पहले तीन बार वह सपा से चुनाव जीत चुके हैं. बीते दिनों विधायक के एक रिश्तेदार कृष्ण मोहन तिवारी ने विधायक उनकी पत्नी और बेटे पर मुकदमा दर्ज कराया था. शिकायतकर्ता ने जबरन घर और उनकी फर्म पर कब्ज़ा करने समेत कई आरोप लगाए थे. विधायक ने जारी किए वीडियो में पुलिस पर भी फर्जी मुकदमे में फंसाने का आरोप लगाया है.

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery