Sunday, 25th May 2025

देश के गृह मंत्री अमित शाह की कोरोना टेस्‍ट रिपोर्ट आई नेगेटिव

Fri, Aug 14, 2020 11:27 PM

देश के गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) की कोरोना टेस्‍ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है. हालांकि अभी कुछ दिन और वह एहतियात के तौर पर आइसोलेशन में रहेंगे. खुद अतिम शाह ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी. उन्‍होंने कहा, 'आज मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है. मैं ईश्वर का धन्यवाद करता हूं और इस समय जिन लोगों ने मेरे स्वास्थ्यलाभ के लिए शुभकामनाएं देकर मेरा और मेरे परिजनों को ढाढस बंधाया उन सभी का ह्रदय से आभार व्यक्त करता हूं. डॉक्टर्स की सलाह पर अभी कुछ और दिनों तक होम आइसोलेशन में रहूंगा.'

अमित शाह कोरोना संक्रमित होने के बाद मेदांता अस्पताल में दो अगस्त से भर्ती हैं. पिछले कुछ दिनों से अमित शाह स्‍वस्‍थ महसूस कर रहे थे. अमित शाह का गुरुवार को बयान भी सामने आया था जिसमें उन्‍होंने कहा था कि नरेंद्र मोदी की सरकार ने ईमानदार करदाताओं को सशक्त और सम्मानित करने के लिए कई ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 'पारदर्शी कराधान - ईमानदार का सम्मान' मंच की शुरूआत किया जाना करदाताओं को उपहार है. कर व्यवस्था में सुधारों को आगे बढ़ाते हुए प्रधानमंत्री ने आज इस नई कर व्यवस्था का लोकार्पण किया और इसके साथ ही देशवासियों से स्वप्रेरणा से आगे आकर कर भुगतान का आह्वान किया.

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery