Sunday, 20th July 2025

मप्र: अनलॉक-3 का 14वां दिन:भोपाल में फिर 150 नए केस आए, राजधानी में इंदौर की तुलना में अधिक मरीज ठीक हुए, प्रदेश में एक दिन के रिकॉर्ड 1014 नए पॉजिटिव मिले

Fri, Aug 14, 2020 7:04 PM

  • कुल संक्रमितों का आंकड़ा 42768 पर पहुंचा, एक्टिव केसों की संख्या 9718 हुई
  • गुरुवार को 17 मौतों के बाद प्रदेश में कोरोना से जान गंवाने वाले 1065 हो गए हैं
 

मध्यप्रदेश में तीन दिन तक कोरोना के 100 से कम मरीजों के मिलने के बाद शुक्रवार को एक बार फिर आंकड़ा 150 पर पहुंच गया। हालांकि राहत की खबर यह है कि ठीक होने वाले मरीजों के मामले में राजधानी अब इंदौर से आगे निकल गया है। भोपाल में अब तक 6178 और इंदौर में 6166 मरीज ठीक हो चुके हैं। हालांकि संक्रमितों की संख्या के मामले में अब भी इंदौर पहले स्थान पर बना हुआ है। गुरुवार देर शाम एक दिन में सबसे ज्यादा 1014 नए केस आए। यह एक दिन में सबसे ज्यादा बताए जा रहे हैं। राजधानी के 150 नए केस जुड़ने के बाद अब संक्रमितों की संख्या 42768 पहुंच गई है।

इधर, राजधानी भोपाल में कोरोना का कहर जारी है। बीते 24 घंटे में प्रदेश में सबसे ज्यादा भोपाल में 4 लोगों की मौतें हुईं। बुधवार को भी 6 लोगों की मौत हुई थी। इंदौर और जबलपुर में 3-3 संक्रमितों ने दम तोड़ा। प्रदेश में 17 मरीजों की जान गई। अब तक 1065 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। बुधवार को 870 नए केस सामने आने के बाद प्रदेश में संक्रमितों का आंकड़ा 41 हजार 694 तक पहुंच गया था, जो गुरुवार को 42618 हो गए। कोरोना को हराने के लिए अब 15 अगस्त से सहयोग से सुरक्षा अभियान शुरू किया जाएगा। इसमें शासकीय विभागों, स्वैच्छिक संगठन, व्यापारिक संगठन, धर्मगुरु और जनप्रतिनिधि व्यापक भागीदारी करेंगे।

कोरोना अपडेट्स
राजधानी में 150 मरीज
भोपाल में शुक्रवार सुबह आई रिपोर्ट में कुल 150 नए मरीज मिले हैं। गुरुवार को एक दिन में रिकॉर्ड 2511 लोगों के सैंपल लिए गए। इनमें से 2317 निगेटिव आए। इसके अलावा 22 लोगों की रिपोर्ट दोबारा पॉजिटिव निकली, जबकि 6 सैंपल रिजेक्ट हो गए। 16 दूसरे जिलों के भी पॉजिटिव मिले हैं।

बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड 32 जिलों में 10 से अधिक मरीज मिले
अब प्रदेश में कोरोना का संक्रमण पैर पसारने लगा है। बीते चौबीस घंटों में 52 में से 32 जिलों में 10 या उससे अधिक पॉजिटिव केस मिले हैं। इनमें इंदौर में 188, भोपाल में 150, ग्वालियर में 76, जबलपुर में 83, मुरैना में 23, उज्जैन में 11, खरगौन में 20, बड़वानी में 16, नीमच में 11, सागर में 13, रतलाम में 14, मंदसौर में 22, देवास में 10, विदिशा में 30, राजगढ़ में 36, रायसेन में 16, शिवपुरी में 21, सीहोर में 22, दमोह में 14, दतिया में 10, बैतूल, होशंगाबाद, श्योपुर, सतना, कटनी, छिंदवाड़ा में 11-11, नरसिंगपुर में 10, सिंगरौली में 10, सीधी में 41, अगर मालवा में 10 और सिवनी में 15 नए केस मिले।

17 जिलों में अब 500 से अधिक संक्रमित हो चुके हैं
भोपाल, इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर के अलावा अब अन्य जिलों में भी कोरोना पॉजिटिव की संख्या में इजाफा हो गया है। ऐसे में प्रदेश के 7 जिलों में एक हजार से अधिक और 10 जिलों में 500 से एक हजार के बीच में संक्रमित मिल चुके हैं। पहला नंबर पर इंदौर (9257), भोपाल (8017), ग्वालियर (3176), जबलपुर (2062), मुरैना (1847), उज्जैन (1376), खरगौन (1002), बड़वानी (942), नीमच (875), सागर (827), खंडवा (737), रतलाम (609), मंदसौर (550), धार (524), भिंड (519), देवास (513) और बुरहानपुर (505) संक्रमित मिल चुके हैं। यह आंकड़े मध्यप्रदेश शासन के स्वास्थ्य विभाग के द्वारा गुरुवार देर रात जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार हैं।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery