Thursday, 29th May 2025

स्वतंत्रता दिवस की परेड:भोपाल में शनिवार सुबह 6 बजे से शहर में भारी वाहन नहीं आ पाएंगे; दोपहर 12 बजे के बाद मिलेगा प्रवेश

Fri, Aug 14, 2020 6:59 PM

  • भारतीय स्‍वाधीनता की 73वीं वर्षगांठ कोविड-19 संक्रमण से बचाव के प्रोटोकाल का पालन करते हुए हर्षोल्‍लास से मनाई जाएगी
  • सार्वजनिक कार्यक्रम में सिर्फ 5 ही लोग शामिल हो सकेंगे, कलेक्टर के द्वारा जारी आदेशों का पालन करना अनिवार्य
 

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में स्वतंत्रता दिवस की परेड शनिवार को लाल परेड मैदान के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में होगी। ऐसे में राजधानी में शनिवार सुबह 6 बजे से भारी वाहनों का प्रवेश बंद कर दिया जाएगा। यह मुख्‍य स्वतंत्रता समारोह में मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आतिथ्य में 15 अगस्‍त की परेड आयोजित की जाएगी।

इससे पहले गुरुवार को पुलिस महानिदेशक विवेक जौहरी की मौजूदगी में स्वतंत्रता दिवस समारोह की फुल ड्रेस परेड एवं फाइनल रिहर्सल यहां मोतीलाल नेहरु स्टेडियम में हुई। हालांकि भारतीय स्वतंत्रता की 73वीं वर्षगांठ कोविड-19 संक्रमण से बचाव के प्रोटोकाल का पालन करते हुए मनाई जाएगी। शहर में सार्वजनिक कार्यक्रमों सिर्फ 5 ही लोग शामिल हो सकेंगे। जिला कलेक्टर की गाइड लाइन का पूरी तरह से पालन करना होगा।

इस बार स्कूल बच्चे परेड में शामिल नहीं होंगे।

ऐसे समझे शहर के ट्रैफिक को

  • अनुमति प्राप्त भारी वाहन एवं अन्य भारी वाहनों का प्रवेश दोपहर 12 बजे तक लालपरेड ग्राउंड के आसपास वाले मार्गों पर प्रतिबंधित रहेगा।
  • सुबह 7 बजे से कार्यक्रम समाप्त होने तक यातायात का डायवर्सन निम्नानुसार रहेगा
  • जरूरत पड़ने पर रोशनपुरा से भारत टॉकीज की ओर जाने वाले दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों को बाणगंगा, मछलीघर, खटलापुरा, पीएचक्यू तिराहा होते हुए भारत टॉकीज की ओर जाएंगे।
  • लिलि टॉकीज से रोशनपुरा, टीटी नगर की ओर जाने वाले वाहन पीएचक्यू तिराहा, खटलापुरा, मछलीघर, बाणगंगा से होते हुए रोशनपुरा, टीटी नगर की ओर जा सकेंगे।
  • जिंसी चौराहे से शब्बन चौराहे की ओर चर्च रोड पर यातायात प्रतिबंधित रहेगा।
  • एमपी नगर तिराहे से लाल परेड मैदान की ओर आने वाला ट्रैफिक भी प्रतिबंधित रहेगा।
  • सभी डायवर्सन पाइंट से आमंत्रित अतिथिगण एवं स्वतंत्रता दिवस समारोह देखने वाले महानुभाव ही (पासधारी) प्रवेश कर सकेंगे।
  • समारोह देखने वाले महानुभाव जिनके पास लाल रंग का पास है, वह सत्कार द्वार से (होमगार्ड कार्यालय के सामने) प्रवेश कर सकेंगे।
  • नीले रंग के पासधारी विजय द्वार (पुलिस पेट्रोल पंप के सामने) से प्रवेश कर सकेंगे। परेड में शामिल होने वाले सभी जवानों के लिए विशेष रूप से वर्दी के अनुसार मास्क बनवाए गए हैं।

पार्किग व्यवस्था

  • सत्कार गेट से प्रवेश करने वाले अतिथिगण (लाल पासधारी) अपने वाहन को आम बगिया वाले ग्राउंड पर पार्क करेंगे।
  • विजय गेट से प्रवेश करने वाले अतिथिगण (नीला पासधारी) अपने वाहन से शहीद स्मारक तिराहे पर उतरकर अपने वाहन लालपरेड मैदान में पार्क करेंगे तथा दो पहिया वाहन सड़क के दाएं तरफ हॉर्स राइडिंग स्कूल ग्राउंड पर पार्क करेंगे।
  • समस्त पासधारी आमंत्रित अतिथिगण अपने वाहनों के सामने स्क्रीन की बाएं तरफ ऊपर की ओर पास आवश्यक रूप से लगाएं।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery