Friday, 23rd May 2025

SSR Death: सुशांत की मौत वाले दिन रिया चक्रवर्ती ने एक खास नंबर पर की एक घंटे लंबी बात

Fri, Aug 14, 2020 5:57 PM

शांत सिंह राजपूत केस (Sushant Singh Rajput Case)  में हर दिन नई जानकारियां सामने आ रही हैं. इस केस की जांच चार अलग-अलग एजेंसिया कर रही है- ईडी, सीबीआई, बिहार पुलिस और मुंबई पुलिस. उम्मीद की जा रही है कि अगले हफ्ते सुप्रीम कोर्ट किसी एक एजेंसी को जांच का जिम्मा सौंप सकती है. इस बीच ईडी को रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) के फोन कॉल को लेकर और भी कई जानकारियां हाथ लगी है. मीडिया रिपोर्ट में ईडी के सूत्रों के हवाले से दावा किया जा रहा है कि जिस दिन सुशांत की मौत हुई थी, उसी दिन रिया ने एक खास नंबर पर एक घंटे से ज्यादा वक्त तक बातचीत की थी. यहां तक कि जब टीवी पर सुशांत सिंह की आत्महत्या की ब्रेकिंग चल रही थी, तब भी रिया इस खास नंबर पर बात कर रही थी.

मौत वाले दिन कितने कॉल्स?
सुशांत की मौत 14 जून को हुई. एबीपी न्यूज़ के मुताबिक मौत के दिन रिया चक्रवर्ती को मोबाइल पर 7 कॉल्स आए. जबकि रिया ने अपने फोन से 9 कॉल्स दूसरे को किए. सुशांत की मौत वाले दिन रिया ने राधिका मेहता नाम की महिला से 1 घंटा 36 सेकेंड बात की. सुशांत की मौत से 24 घंटे पहले और 24 घंटे बाद रिया की किसी से इतनी लंबी बात नहीं हुई.

एक घंटे की लंबी बात
राधिका और रिया के बीच इस दौरान तीन बार बात हुई. सुशांत की मौत वाले दिन सुबह 7 बजकर 38 मिनट पर राधिका ने रिया को पहला कॉल किया इस दौरान इन दोनों के बीच 30 मिनट 55 सेकेंड लंबी बातें हुई. इसके बाद 8 बजकर 8 सेकेंड पर रिया ने राधिका मेहता को कॉल किया. इस बार ये बातचीत करीब 30 मिनट चली. तीसरी बार रिया ने 8 बजकर 38 मिनट फिर से राधिका मेहता को कॉल किया इस बार दोनों के बीच 5 मिनट 41 सेकेंड तक बात हुई. ये राधिका मेहता कौन है इसके बारे में फिलहाल पता लगाया जा रहा है.

रिया पर FIR के मुंबई ट्रांसफर पर जवाब
सुशांत सिंह राजपूत केस में उनकी गर्लफ्रेंड रहीं रिया चक्रवर्ती की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है. रिया ने अपने खिलाफ पटना में दायर एफआईआर को मुंबई ट्रांसफर करने की बात कही है. सीबीआई ने भी कहा कि इस मामले से जुड़ी ज्यादातर चीजें मुंबई में ही हुई हैं, ऐसे में यह बिहार पुलिस की जांच क्षेत्र में नहीं आता है. सीबीआई और ईडी को जांच करने दिया जाए.

पंखे से लटका मिला था सुशांत का शव
बता दें कि सुशांत सिंह (34) का शव 14 जून को मुंबई के बांद्रा में उनके फ्लैट की छत से लटका मिला था. इसके बाद से ही मुंबई पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. इस केस में अब तक कम से कम 56 व्यक्तियों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं. इस मामले में सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया पर काफी सवाल उठ रहे हैं.

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery