Thursday, 29th May 2025

कमलनाथ-नकुलनाथ की होर्डिंग से MP में सियासी बखेड़ा! जानें Viral Photo की सच्चाई

Fri, Aug 14, 2020 5:53 PM

गुरुवार को सोशल मीडिया (Social Media) में वायरल हुई एक तस्वीर से मध्य प्रदेश के सियासी गलियारों में बखेड़ा खड़ा हो गया. बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) में जमकर बयानों के तीर चले, जबकि पत्रकार यह पता लगाते रहे है कि क्या वाकई में यह वायरल तस्वीर (Viral Photo) सही है या नहीं ? दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनके सांसद बेटे नकुलनाथ की बड़ी सी होर्डिंग लगी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई. यह तस्वीर राजधानी भोपाल के व्यस्ततम बोर्ड ऑफिस चौराहे पर लगी हुई एक होर्डिंग की थी. इस तस्वीर में दोनों नेताओं की ओर से प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस (Republic Day) की शुभकामनाएं देते हुए दिखाया गया है.

जैसे ही यह तस्वीर वायरल हुई यह सवाल खड़ा होने लगा कि आखिर स्वतंत्रता दिवस पर कमलनाथ और नकुल नाथ गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं क्यों दे रहे हैं ? बीजेपी नेताओं ने तो यहां तक भी कह दिया कि कांग्रेस को स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस में फर्क ही नहीं मालूम. सियासी बयानों से इतर हकीकत जानने के लिए कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ता भी बोर्ड ऑफिस चौराहे पर पहुंच गए. धीरे-धीरे पत्रकारों का जमावड़ा भी सच की पड़ताल में बोर्ड ऑफिस पहुंच गया.

क्या है सच्चाई ?
यह तस्वीर सोशल मीडिया में फेक तरीके से वायरल हुई थी. जिस जगह पर 15 अगस्त से पहले नकुल नाथ और कमलनाथ के गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए पोस्टर वाली तस्वीर वायरल हुई थी वहां पर हकीकत में एक निजी बैंक की होर्डिंग लगी है. अब सवाल यह खड़ा हो रहा है कि हो सकता है कि जो तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल हुई वह पुरानी हो या फिर उसमें छेड़छाड़ की गई हो.

कांग्रेस का बीजेपी पर पलटवार

वायरल तस्वीर को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधा है. कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट कर लिखा कि  भाजपा की डर्टी पॉलिटिक्स ? किस तरह फ़ेक होर्डिंग के माध्यम से जानबूझकर झूठ परोसने में लगी हुई है. पहले जयवर्धन सिंह के इसी तरह नक़ली पोस्टर लगवाए और अब स्वतंत्रता दिवस पर गणतंत्र दिवस का फ़ेक होर्डिंग ? भाजपा के मंसूबे कभी कामयाब नहीं होंगे. वहीं बीजेपी ने कांग्रेस की ओर से फेक तस्वीर वायरल करने के आरोपों को निराधार बताया है.

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery