छत्तीसगढ़ के रायपुर में गुरुवार तड़के बदमाशों ने सुरक्षा गार्डों को बंधक बनाकर शराब दुकान से 10 लाख रुपए लूट लिए। इस दौरान बदमाशों ने दुकान में सो रहे दोनों गार्डों को जमकर पीटा भी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है। फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है। वारदात आरंग थाना क्षेत्र में हुई है।
जानकारी के मुताबिक, आरंग क्षेत्र के कुल्लू गांव स्थित शराब दुकान में गुरुवार तड़के करीब 3-4 बजे तीन बदमाश घुस आए। उस समय दुकान की सुरक्षा में दो गार्ड अंदर ही सो रहे थे। बदमाशों ने दोनों गार्डों को जमकर पीटा और फिर बंधक बना लिया। इसके बाद दीवार में लगे लॉकर को उखाड़ लिया और अपने साथ लेकर भाग निकले।
बोली के आधार पर बदमाशों के स्थानीय होने की संभावना
पुलिस पूछताछ में पता चला है कि लॉकर में करीब 10 लाख रुपए थे। गार्डों ने पुलिस को बताया कि बदमाश स्थानीय बोली और हिंदी में बात कर रहे थे। इसी के आधार पर अनुमान लगाया जा रहा है कि वह सभी स्थानीय ही हो सकते हैं। फिलहाल, अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आ सकी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Comment Now